21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने आयोग से सोनिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

गाजियाबाद : नरेंद्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि सोनिया गांधी मुस्लिम नेताओं से यह सुनिश्चित करने की अपील कर घोर सांप्रदायिकता कर रही है कि उनके वोट बंटने नहीं चाहिए. उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए. सोनिया द्वारा जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी से […]

गाजियाबाद : नरेंद्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि सोनिया गांधी मुस्लिम नेताओं से यह सुनिश्चित करने की अपील कर घोर सांप्रदायिकता कर रही है कि उनके वोट बंटने नहीं चाहिए. उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए.

सोनिया द्वारा जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी से मुलाकात की पृष्ठभूमि में मोदी ने कहा, कांग्रेस ने हार को भांप लिया है. लिहाजा अब उनका नारा धर्मनिरपेक्षता से बदल कर घोर सांप्रदायिकता हो गया है. भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने कहा, उन्होंने कल जो कहा, मैं चुनाव आयोग से अपील करुंगा.

सांप्रदायिकता के आधार पर वोट मांगना चुनाव आयोग के नियमों के विरुद्ध है क्योंकि चुनावों की घोषणा की जा चुकी है. मोदी दिल्ली के समीप गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 24 घंटे बीत चुके हैं तथा खबर पहले ही मीडिया में आ गयी है.

चुनाव आयोग इस सिलसिले में स्वत: आधार पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है. इसी मंच सेउन्होंनेपडोसी जिले गौतमबुद्धनगर के भाजपा उम्मीदवार के लिए भी वोट मांगे. वह नोएडा के इस नगर में नहीं गये जहां यह प्रचलित मान्यता है कि जो नेता उस नगर में आता है, अपनी स्थिति गंवा देता है.सोनिया गांधी की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के साथ बैठक के मद्देनजर मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने हार को भांप लिया है. लिहाजा अब उनका नारा धर्मनिरपेक्षता से बदल कर घोर सांप्रदायिकता हो गया है.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘उन्होंेने कल जो कहा..मैं चुनाव आयोग से अपील करुंगा..सांप्रदायिकता के आधार पर वोट मांगना चुनाव आयोग के नियमों के विरुद्ध है क्योंकि चुनावों की घोषणा की जा चुकी है.’’

मोदी दिल्ली के पास गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘24 घंटे बीत चुके हैं और खबर पहले ही मीडिया में आ चुकी है. चुनाव आयोग इस सिलसिले में स्वत: आधार पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है.’’ इसी मंच से उन्होंने पडोसी जिले गौतमबुद्धनगर के भाजपा उम्मीदवार के लिए भी वोट मांगे. वह नोएडा के इस नगर में नहीं गये जहां यह प्रचलित मान्यता है कि जो नेता उस नगर में आता है, अपनी स्थिति गंवा देता है.

सोनिया ने कल भाजपा के इस आरोप को खारिज कर दिया था कि वह सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में ध्रुवीकरण करना न तो उनकी आदत है और न ही वह इस खेल में शामिल हैं.मोदी ने कहा, ‘‘सोनिया ने देश को गुमराह करने और विभाजित करने की गलती की है. लोग इस तरह की राजनीति को कभी माफ नहीं करेंगे. कांग्रेस के लिए धर्मनिरपेक्षता पहला धर्म है और हमारा लिये देश प्रथम है.’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के लिए धर्मनिरपेक्षता एकजुटता और विकास के लिए है जबकि कांग्रेस की परंपरा बांटने और शासन करने की है.

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस के लिए धर्मनिरपेक्षता एक चुनावी नारा है. हमारे लिए प्रत्येक समुदाय अपना है. कांग्रेस के लिए धर्मनिरपेक्षता वोट बैंक की राजनीति है, भाजपा के लिए विकास राष्ट्रीय एजेंडा है. कांग्रेस के लिए यह एक राजनीतिक हथियार है, हमारे लिए यह विश्वास की चीज है.’’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने जनसभा में आये लोगों से कहा, ‘‘कांग्रेस ऐसी सरकार नहीं चाहती जो इसके काले कारनामों की जांच करे. क्या आपको ऐसी मजबूत सरकार नहीं चाहिए जो किये गये सभी बुरे कामों को बेनकाब करे..आप हमें 300 से ज्यादा सीटें दिलवाइये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे :राहुल से: पूछना चाहूंगा कि जिन्होंने कोयला लूटा, जो इस संसाधन को लूटने के आरोपों का सामना कर रहे हैं, जिनके हाथ काले हो गए हैं.., क्या वे भी आपके चौकीदार होंगे.’’ मोदी ने कहा, ‘‘दिल्ली (केंद्र) की इस सरकार को निश्चित तौर पर जाना होगा..पूरा देश जानता है कि यह सरकार जाएगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस के लोग) इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि 16 मई को क्या होगा और 16 मई ( जब मतगणना के नतीजे सामने आएंगे) के बाद उनकी क्या स्थिति होगी.’’ मोदी ने मांस निर्यात के लिए सरकार के कथित समर्थन का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि वह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए भारी संकट देख पा रहे हैं क्योंकि किसान अपने पशुओं को मांस निर्यातकों को बेच रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हम हरित एवं श्वेत कं्राति चाहते हैं लेकिन कांग्रेस ‘गुलाबी क्रांति’ के लिए चिंतित है..मौसम में यदि वर्षा नहीं हुई तो पशुओं के अभाव में ग्रामीण अर्थव्यवस्था चौपट हो जायेगी. मांसाहार करने वाले लोगों को अधिक धन खर्च करना पडेगा क्योंकि संप्रग सरकार मांस निर्यात पर जोर दे रही है.’’ मोदी ने कांग्रेस पर यह सुनिश्चित करने के लिए काम करने का आरोप लगाया कि भाजपा नीत राजग बहुमत के आंकडे तक नहीं पहुंच पाये क्योंकि उसकी (कांग्रेस की) पराजय सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि अगली सरकार के गठन में उत्तर प्रदेश की बडी भूमिका होगी. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे राज्य में भाजपा को बडी विजय दिलवाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें