10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं ढेर सारे नौकरशाह

नयी दिल्ली : राजनीति अब केवल राजनेताओं तक ही सीमित नहीं रही है क्योंकि इस बार करीब दो दर्जन आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी अलग अलग राजनीतिक दलों के टिकटों पर आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चाहे वो भाजपा या कांग्रेस हो या फिर पहली बार लोकसभा चुनाव लड रही आम आदमी […]

नयी दिल्ली : राजनीति अब केवल राजनेताओं तक ही सीमित नहीं रही है क्योंकि इस बार करीब दो दर्जन आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी अलग अलग राजनीतिक दलों के टिकटों पर आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

चाहे वो भाजपा या कांग्रेस हो या फिर पहली बार लोकसभा चुनाव लड रही आम आदमी पार्टी :आप:, इनमें से हर पार्टी ने लोगों को लुभाने के लिए कई सेवानिवृत्त नौकरशाह मैदान में उतारे हैं. जहां पूर्व गृह सचिव एवं 1975 बैच के बिहार कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, आरके सिंह बिहार के आरा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रुप में चुनावी मैदान में हैं, वहीं 1963 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी, दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त और केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार बिहार के औरंगाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं.

एक और सेवानिवृत्त नौकरशाह क्रिस्टी फर्नांडिस केरल के एर्नाकुलम सीट से चुनावी मैदान में हैं. क्रिस्टी 1973 बैच के गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं और पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सचिव रह चुके हैं. पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव में खडे हैं. उनके मुख्य मुकाबला कांग्रेस के राज बब्बर और आप की शाजिय इल्मी से है. गाजियाबाद सीट से निवर्तमान सांसद भाजपा अध्यक्ष वीके सिंह हैं जो इस बार लखनऊ से चुनाव लड रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें