21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, खेहर की जगह लेंगे

नयी दिल्‍ली : जस्टिस दीपक मिश्रा भारत के 45वें चीफ जस्टिस होंगे. दीपक मिश्रा जस्टिस जे.एस. खेहर की जगह लेंगे. जे.एस. खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. दीपक मिश्रा 28 को पद एवं गोपनियता की शपथ लेंगे. उनका कार्यकाल 28 अगस्त, 2017 से 2 अक्टूबर, 2018 तक रहेगा. * जानें, दीपक मिश्रा को […]

नयी दिल्‍ली : जस्टिस दीपक मिश्रा भारत के 45वें चीफ जस्टिस होंगे. दीपक मिश्रा जस्टिस जे.एस. खेहर की जगह लेंगे. जे.एस. खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. दीपक मिश्रा 28 को पद एवं गोपनियता की शपथ लेंगे. उनका कार्यकाल 28 अगस्त, 2017 से 2 अक्टूबर, 2018 तक रहेगा.

* जानें, दीपक मिश्रा को

दीपक मिश्र का जन्म 3 अक्टूबर 1953 को हुआ था. पूर्व में वे पटना और दिल्‍ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश रह चुके हैं. दीपक मिश्रा देश के पूर्व चीफ जस्टिस रंगनाथ मिश्रा के भतीजा हैं. रंगनाथ मिश्रा सितंबर 1990 से नवंबर 1991 तक भारत के चीफ जस्टिस रहे हैं.

प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर ने कहा – अंतरराष्ट्रीय पंचाट का केंद्र बन रहा है भारत, विदेशी व्यापारियों का बढ़ेगा भरोसा

तीन अक्टूबर 1953 को जन्मे मिश्र ने 1977 में उड़ीसा उच्च न्यायालय में एक अधिवक्ता के तौर पर अपना कैरियर शुरू किया था और वर्ष 1996 में उड़ीसा उच्च न्यायालय में न्यायधीश बने थे. उनका ट्रांस्‍फर मार्च 1997 में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में कर दिया गया था और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के पद पर प्रोन्नति पाने के पूर्व वे वहीं पदस्थापित थे.

* अयोध्‍या मामले की सुनवाई कर रही पीठ की अध्‍यक्षता कर रहे हैं दीपक मिश्रा

गौरतलब हो कि दीपक मिश्रा की अध्‍यक्षता वाली पीठ अयोध्‍या मामले की सुनवाई कर रही है. तीन न्‍यायाधीशों की पीठ में दीपक मिश्रा, अशोक भूषण और अब्‍दुल नजीर हैं. तीन न्‍यायाधीशों की पीठ 11 अगस्‍त हो अयोध्‍या मामले की सुनवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें