श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है जबकि दो आतंकियों को गोली लगी जिसके बाद वे भाग निकले. मारे गये आतंकी उमर लश्कर के अबु इस्माइल ग्रुप का बताया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने मौके से एक एके-47 भी बरामद की है. जानकारी के अनुसार ऑपरेशन में पुलिस, सीआरपीएफ और 50 आरआर के जवान शामिल थे.
कश्मीर में सेना का ‘आॅपरेशन आॅल आउट’ शुरू, पुलवामा में मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर
मुठभेड़ के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने संबूरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर रविवार देर रात गांव को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. इस पर वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायी. जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी.
तलाशी अभियान के दौरान मेजर व जवान शहीद, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड में एक अतंकवादी मारा गया.
अपने मोबाइल के कारण मारा गया लश्कर आतंकी अबु दुजाना ? पढ़ें मुठभेड़ की खास खबर
खबरों की मानें तो भागे आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर अयूब ललहारी भी शामिल है जबकि दूसरा आतंकी रहमान है. अयूब पुलवामा का ही निवासी है, जबकि रहमान पाकिस्तानी आतंकी है.
J&K:Encounter begins between security forces&terrorists in Pulwama's Samboora,2 terrorists suspected to be present; More details are awaited pic.twitter.com/rMniUdBIMJ
— ANI (@ANI) August 6, 2017