21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक: कांग्रेस मंत्री शिवकुमार के घर आयकर का छापा, 5 करोड़ बरामद

बेंगलुरु : कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर बुधवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की है. आयकर विभाग ने शिवकुमार के 39 ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं विभाग के अधिकारी शिवकुमार के बेंगलुरु में स्थित ईगल्टन गॉल्फ रिसॉर्ट पर भी नजर आए. यहां उल्लेख कर दें कि यह वही रिसॉर्ट है जहां गुजरात […]

बेंगलुरु : कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर बुधवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की है. आयकर विभाग ने शिवकुमार के 39 ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं विभाग के अधिकारी शिवकुमार के बेंगलुरु में स्थित ईगल्टन गॉल्फ रिसॉर्ट पर भी नजर आए. यहां उल्लेख कर दें कि यह वही रिसॉर्ट है जहां गुजरात कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं. हालांकि रिसॉर्ट पर रेड की खबरों का खंडन किया गया है.

गुजरात: क्या अब अहमद पटेल पहुंच पायेंगे राज्यसभा ? कांग्रेस के और दो विधायकों ने दिया इस्तीफा

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी रिसॉर्ट पर मौजूद हैं लेकिन वहां पर कोई सर्च ऑपरेशन नहीं किया गया. वहीं विभाग ने उनके दिल्ली निवास पर छापेमारी से 5 करोड़ रुपये बरामद किये हैं. इसके अलावा शिवकुमार के सदाशिव नगर के कनकपुरा इलाके में स्थित आवास पर भी आयकर की टीम ने छापेमारी की है.

सीआरपीएफ के जवान भी रेड के दौरान मौजूद हैं. गौर हो कि शिवकुमार को ही गुजरात कांग्रेस के विधायकों को ठहराने की जिम्मेदारी दी गयी थी. उनके रिसॉर्ट पर ही गुजरात कांग्रेस के 42 विधायक, एक सप्ताह से रूके हुए हैं. गत सप्ताह कांग्रेस ने अपने 42 विधायकों को गुजरात से बेंगलुरु भेज दिया था.

कांग्रेस को गुजरात में एक और झटका, तीन विधायकों ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हुए शामिल

कांग्रेस का आरोप है कि आगामी राज्य सभा चुनाव और इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा उनके विधायकों को तोड़ने का लगातार प्रयास कर रही है. पार्टी का आरोप है कि उनके विधायकों को लुभाने के 15 करोड़ रुपये ऑफर दिये थे.

शिवकुमार कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कैबिनट में ऊर्जा मंत्री के पद पर आसिन हैं.कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि भाजपा महज एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए इतनी मशक्कत में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें