बेंगलुरु : कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर बुधवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की है. आयकर विभाग ने शिवकुमार के 39 ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं विभाग के अधिकारी शिवकुमार के बेंगलुरु में स्थित ईगल्टन गॉल्फ रिसॉर्ट पर भी नजर आए. यहां उल्लेख कर दें कि यह वही रिसॉर्ट है जहां गुजरात कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं. हालांकि रिसॉर्ट पर रेड की खबरों का खंडन किया गया है.
गुजरात: क्या अब अहमद पटेल पहुंच पायेंगे राज्यसभा ? कांग्रेस के और दो विधायकों ने दिया इस्तीफा
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी रिसॉर्ट पर मौजूद हैं लेकिन वहां पर कोई सर्च ऑपरेशन नहीं किया गया. वहीं विभाग ने उनके दिल्ली निवास पर छापेमारी से 5 करोड़ रुपये बरामद किये हैं. इसके अलावा शिवकुमार के सदाशिव नगर के कनकपुरा इलाके में स्थित आवास पर भी आयकर की टीम ने छापेमारी की है.
सीआरपीएफ के जवान भी रेड के दौरान मौजूद हैं. गौर हो कि शिवकुमार को ही गुजरात कांग्रेस के विधायकों को ठहराने की जिम्मेदारी दी गयी थी. उनके रिसॉर्ट पर ही गुजरात कांग्रेस के 42 विधायक, एक सप्ताह से रूके हुए हैं. गत सप्ताह कांग्रेस ने अपने 42 विधायकों को गुजरात से बेंगलुरु भेज दिया था.
कांग्रेस को गुजरात में एक और झटका, तीन विधायकों ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हुए शामिल
Rs 5 crore cash recovered from the Delhi residence of #KarnatakaMinister #DKShivakumar: #IT officials.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 2, 2017
कांग्रेस का आरोप है कि आगामी राज्य सभा चुनाव और इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा उनके विधायकों को तोड़ने का लगातार प्रयास कर रही है. पार्टी का आरोप है कि उनके विधायकों को लुभाने के 15 करोड़ रुपये ऑफर दिये थे.
शिवकुमार कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कैबिनट में ऊर्जा मंत्री के पद पर आसिन हैं.कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि भाजपा महज एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए इतनी मशक्कत में जुटी हुई है.