11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू बार एसोसिएशन ने गिलानी के वकील देवेंद्र को किया निष्कासित

जम्मू : बार एसोसिएशन ऑफ जम्मू (बीएजे) ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से जुड़े वकील देवेंद्र सिंह बहल को मंगलवार को निष्कासित कर दिया. बहल को एनआईए ने आतंकवाद को वित्तीय मदद देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद बीएजे ने यह कदम उठाया. बीएजे के अध्यक्ष बी एस सलाथिया […]

जम्मू : बार एसोसिएशन ऑफ जम्मू (बीएजे) ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से जुड़े वकील देवेंद्र सिंह बहल को मंगलवार को निष्कासित कर दिया. बहल को एनआईए ने आतंकवाद को वित्तीय मदद देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद बीएजे ने यह कदम उठाया. बीएजे के अध्यक्ष बी एस सलाथिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें जैसे ही उनकी (बहल) गतिविधियों के बारे में पता चला, हमने हमारे रिकॉर्ड की जांच की और उन्हें एसोसिएशन की प्राथमिक सदस्यता से कोई नोटिस दिये बिना तत्काल निष्कासित करने का निर्णय लिया.’

उन्होंने कहा, ‘हमारा एसोसिएशन राष्ट्रवादी है और हम किसी भी ‘राष्ट्र विरोधी’ तत्व की मौजूदगी को बर्दाश्त नहीं करेंगे, भले ही वह हुर्यित से जुड़ा हो या किसी अन्य समूह से.’ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद को वित्तीय मदद मुहैया कराने के मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए बहल के आवास और उसके कार्यालय पर 30 जुलाई को छापा मारा था.

यह छापा अलगाववादियों को उनके पाकिस्तान स्थित आकाओं की ओर से फंड मुहैया कराने में बहल की कथित भूमिका के चलते मारा गया. गिलानी की अध्यक्षता वाले तहरीक ए हुर्रियत के घटक जम्मू कश्मीर सोशल पीस फोरम के अध्यक्ष बहल को गिरफ्तार किये जाने के बाद पिछले साल घाटी में अशांति के दौरान उनके कई भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गये थे. इन भाषणों में वह ‘भारत विरोधी’ नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं. सलाथिया ने कहा कि बहल को दो वरिष्ठ वकीलों की सिफारिश पर वर्ष 2013 में बीएजे का सदस्य बनाया गया था.

उन्होंने कहा कि बहल के समुदाय से संबंधित एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने भी उनकी गतिविधियों का विरोध किया है और उनके निष्कासन की सिफारिश की है. सलाथिया ने कहा, ‘उन्हें निष्कासित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया और इसका लक्ष्य यह स्पष्ट संदेश भेजना था कि हम किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ बीएजे के प्रमुख ने वरिष्ठ वकीलों को यह सलाह दी कि वे एसोसिएशन की सदस्यता पाने की इच्छा रखने वालों की सिफारिश करने से पहले उनकी साख की पुष्टि करें और उन्होंने जोर देकर कहा, ‘संस्था के रुख को कमजोर बनाने के लिए राष्ट्र विरोधी तत्वों को घुसाने का षडयंत्र रचा जा रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें