सैन फ्रांसिस्को:फेसबुक जल्द एक ऐसा प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है, जिसमें वह ड्रोन की मदद से दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचायेगा. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के अनुसार इस प्रोजेक्ट में नासा के जेट प्रपल्शन लैब के अलावा दूसरे रिसर्च सेंटर्स व कई एक्सपर्ट्स काम करेंगे.
सैटेलाइट, लेजर तकनीक का भी साथ
फेसबुक ने अपने नये प्रोजेक्ट का नाम कनेक्टिविटी लैब रखा है. फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक पोस्ट में कहा है फेसबुक अपने नये प्रोजेक्ट कनेक्टिविटी लैब में ड्रोन्स के अलावा सैटेलाइट और लेजर तकनीक की मदद लेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट मुहैया कराया जा सके. इसके लिए फेसबुक इंटरनेट डॉट ओआरजी के साथ एक गंठजोड़ भी करेगा.
इनोवेशन की दौड़ हर दिन कुछ नया करने की आदत
फेसबुक को यहां तक ले आयी है और इस मुकाम पर भी फेसबुक ने ठहरना नहीं सीखा है. सोशल मीडिया की इस अग्रणी कंपनी ने हाल ही में मैसेजिंग ऐप वाट्स ऐप और रियलिटी गॉगल बनाने वाली ओक्यूलस वीआर इंक को खरीदा है. बहरहाल, फेसबुक के इस नये प्रोजेक्ट से उन क्षेत्रों में तुरंत इंटरनेट सेवा का लाभ मिल सकेगा जहां पर इंटरनेट अभी तक नहीं पहुंचा है. इसके लिए बिना इंटरनेट वाले क्षेत्रों में ड्रोन कई महीनों तक उड़ते रहेंगे और सैटेलाइट की मदद से इंटरनेट सेवा प्रदान करेंगे.
Advertisement
अब फेसबुक के ड्रोन देंगे इंटरनेट कनेक्टिविटी
सैन फ्रांसिस्को:फेसबुक जल्द एक ऐसा प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है, जिसमें वह ड्रोन की मदद से दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचायेगा. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के अनुसार इस प्रोजेक्ट में नासा के जेट प्रपल्शन लैब के अलावा दूसरे रिसर्च सेंटर्स व कई एक्सपर्ट्स काम करेंगे.सैटेलाइट, लेजर तकनीक का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement