गाजियाबाद: अपने चुनाव क्षेत्र में कोई मोदी लहर नहीं होने का दावा करते हुए आप उम्मीदवार शाजिया इल्मी ने कहा कि भाजपा ने वी के सिंह को बलि का बकरा बनाया है और असहाय छोड दिया है.
इल्मी ने कहा, ‘‘ मेरा मुकाबला भाजपा से है. हालांकि वी के सिंह, राजनाथ सिंह जैसे बडे कद के नेता नहीं हैं. यह नया व्यक्ति क्या कर रहा है ? अगर वह नोएडा से चुनाव लडते तब सैन्यकर्मियों का काफी वोट हासिल करते. लेकिन उन्हें गाजियाबाद से उतार कर बलि का बकरा बनाया गया है.’’ मोदी लहर नहीं होने का दावा करते हुए इल्मी ने कहा कि अगर मोदी लहर होती तब राजनाथ सिंह यहां से चुनाव लडते.