मुंबई: भाजपा पर प्रहार करते हुए कांग्रेस ने आज सवाल किया है कि आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले पर वरिष्ठ भाजपा नेता और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष अरुण जेटली अब तक चुप क्यों हैं.
पार्टी के विचारों को मीडिया के समक्ष रखने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति द्वारा हाल ही में चुने गए 36 नेताओं में शामिल महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अनंत गाडगिल ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की आलोचना करने में तो जेटली हमेशा आगे रहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हैरत की बात है कि क्रिकेट की दुनिया को हिला कर रख देने वाले इस मामले और बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर एन श्रीनिवासन के बने रहे के मुद्दे पर वह चुप हैं.’’