चंडीगढ : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ में पार्टी की उम्मीदवार गुल पनाग के पक्ष में प्रचार करते हुए रोड शो किया. केजरीवाल हरियाणा से यहां पहुंचे. इससे पहले उन्होंने बीते शुक्रवार से हरियाणा में कई स्थानों पर रोड शो किये.
उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपति मुकेश अंबानी के लिए काम कर रहे हैं. केंद्र शासित राज्य चंडीगढ में रोड शो करने के बाद केजरीवाल हरियाणा के पंचकुला जाएंगे. इसके बाद उनका पानीपत और सोनीपत का भी दौरा करने का भी कार्यक्रम है.
केजरीवाल के रोड शो के लिए बडी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. आप समर्थकों ने यहां यातायात नियमों का उल्लंघन किया. चंडीगढ से गुल पनाग के अलावा कांग्रेस के पवन कुमार बंसल और भाजपा से किरण खेर चुनावी मैदान में हैं.