23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलगेट मामले के जांच की समीक्षा करेगा सीवीसी, सीबीआई के साथ करेगा बैठक

नयी दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग करोडों रुपये के कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के सिलसिले में सीबीआई की ओर से दर्ज प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की समीक्षा करेगा. सीवीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयोग इस सप्ताह कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच से जुडे सीबीआई के अधिकारियों की बैठक बुलाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘ […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग करोडों रुपये के कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के सिलसिले में सीबीआई की ओर से दर्ज प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की समीक्षा करेगा. सीवीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयोग इस सप्ताह कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच से जुडे सीबीआई के अधिकारियों की बैठक बुलाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ हम जांच में हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं. यह निगरानी का अधिकार है. आयोग सीबीआई की ओर से दर्ज प्रारंभिक जांच के संबंध में जांच अधिकारियों और निरीक्षण अधिकारियों की ओर से उठाये गए कदमों और सुझाई गई कार्रवाई की समीक्षा करेगा.’’ अधिकारियों ने कहा कि 20 ऐसे मामले हैं जिनके बारे में सीबीआई अधिकारियों की भिन्न राय है और सीवीसी इनका उच्चतम न्यायालय के समक्ष स्वतंत्र मूल्यांकन करेगा जो कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले से जुडे मामलों की सुनवाई कर रहा है. शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने सीवीसी को कोयला ब्लाक आवंटन के उन मामलों को देखने को कहा था जिन पर सीबीआई के भीतर भिन्न राय है.

उन्होंने कहा, ‘‘ यह भिन्न स्तर है जहां प्रारंभिक जांच या पीई को बंद किया जा सकता है. कभी कभी मामलों में भिन्न राय होती है. सीवीसी इसकी समीक्षा करेगा और अदालत को अपने विचारों से अवगत कराएगा.’’ सीबीआई ने कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता की जांच के संबंध में अब तक 18 मामले दर्ज किये हैं. सीबीआई से पांच दिनों के भीतर सीवीसी के समक्ष दस्तावेज रखने को कहा गया है. सीवीसी इसके बाद चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें