नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार इमरान मसूद को नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार किए जाने के मद्देनजर सहारनपुर में निर्धारित अपनी रैली आज रद्द कर दी.
कांग्रेस विधायक दल के नता प्रदीप माथुर ने बताया, ‘‘राहुल गांधी की रैली स्थगित की जा रही है. अगली तारीख का फैसला बाद में किया जाएगा.’’रैली रद्द करने का फैसला नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी के लिए पुलिस द्वारा मसूद को गिरफ्तार किए जाने के बाद किया गया. मसूद ने प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ‘‘बोटी..बोटी करने’’ करने की कथित धमकी दी थी.
कांग्रेस प्रत्याशी मसूद वीडियो में यह कहते दिखाई देते हैं, ‘‘यदि मोदी उत्तर प्रदेश को गुजरात बनाने की कोशिश करते हैं तो हम उनकी बोटी बोटी कर देंगे..अपने मारे जाने या किसी पर हमला करने का मुङो कोई भय नहीं है. मैं मोदी के खिलाफ लडूंगा. वह सोचते हैं कि उत्तर प्रदेश गुजरात है. गुजरात में केवल 4 प्रतिशत मुसलमान हैं, जबकि उप्र में 42 प्रतिशत मुसलमान हैं.’’ कांग्रेस ने मसूद की टिप्पणी से कल यह कहकर दूरी बना ली थी कि वह हिंसा को अस्वीकार करती है, चाहे वह शाब्दिक हो या कुछ और. वहीं, भाजपा ने इसे भडकाउ करार देते हुए इसकी निन्दा की थी और विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को घसीट लिया था. भाजपा ने चुनाव चुनाव आयोग से भी मसूद के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की.