नयी दिल्ली:विश्व स्वास्थ्य संगठन (डव्ल्यूएचओ) ने भारत को गुरुवार को आधिकारिक रूप से पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित कर दिया. भारत में पिछले तीन साल से पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है और इसके लिए उसे पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया गया है.
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दक्षिण पश्चिम एशिया में भारत चौथा देश है, जिसे पोलियो मुक्त प्रमाणपत्र से नवाजा गया है. भारत के अलावा जिन और देशों को पोलियो मुक्त राष्ट्र का प्रमाणपत्र दिया गया है उनमें बांग्लादेश, भूटान, उत्तर कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मालदीव और म्यांमार हैं.