अहमदाबाद:गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के 16 सवालों का जवाब दे दिया है. गुजरात सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केजरीवाल के इन सवालों का जवाब दिया. गुजरात दौरे के दौरान केजरीवाल ने इन सवालों के जरिये मोदी पर हमला बोला था और उनसे जवाब मांगा था. इन सवालों को लेकर केजरीवाल ने मोदी से मिलने की भी कोशिश की थी. हालांकि, आप का कहना है कि मोदी सरकार ने सिर्फ दो सवालों के जवाब दिये हैं. केजरीवाल के आरोपों पर मोदी सरकार ने कहा कि किसानों से कहीं भी जबरन जमीन नहीं ली गयी है. किसानों को दिया गया मुआवजा मौजूदा कीमतों के मुताबिक है.
सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति सही और पारदर्शी है. सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति की सुप्रीम कोर्ट भी प्रशंसा कर चुका है. मोदी सरकार ने कहा कि गुजरात यात्र के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि यहां 800 किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन वाराणसी में उन्होंने यह आंकड़ा 5000 तक पहुंचा दिया. ये पूरी तरह झूठ है. सच्चाई यह है कि पिछले 10 साल में सिर्फ एक किसान ने फसल बरबाद होने पर जान दी. भाजपा के राज में किराना की दुकाने बंद हो जाने के केजरीवाल के दावे पर मोदी सरकार ने कहा कि पार्टी रिटेल में एफडीआइ का विरोध करती है. केजरीवाल ने वाराणसी में कहा था कि गुजरात में करीब 60 हजार किराना दुकानें बंद हुई हैं.