नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज अपने घोषणा पत्र में स्वास्थ्य का अधिकार, पेंशन का अधिकार, सामाजिक सुरक्षा का अधिकार और आवास का अधिकार सहित छह समाजिक आर्थिक अधिकारों की एक महत्वाकांक्षी कार्य योजना लागू करने और 80 करोड की आबादी को मध्य वर्ग में लाने का वादा किया. पार्टी ने दस करोड युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने और उन्हें अगले पांच वर्षों में रोजगार के अवसर प्रदान करने का भी वादा किया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आज यहां पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी किये गये पार्टी के घोषाणपत्र में आर्थिक वृद्धि दर तीन साल में आठ प्रतिशत वार्षिक करने और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने का वायदा किया गया है.
‘‘आपकी आवाज हमारा संकल्प’’ शीर्षक से जारी इस घोषणा पत्र देश के सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव के लिए पंद्रह सूत्री कार्यसूची पेश की गयी है. इस कार्यसूची में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा के लिए संघर्ष, अनुसूचित जाति एवं जनजातियों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करना और इन वर्गों के लिए संसाधनों के आवंटन में वृद्धि करना तथा अन्य पिछडे वर्गों ओबीसी के हितों की मजबूती से रक्षा करना शामिल है.