10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : अनिल विज के बयान के बाद कुछ यूं भड़के अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया

अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया और अंबाला कैंट से विधायक व कैबिनेट मंत्री अनिल विज की आपसी तकरार नयी नहीं है. दोनों में बराबर कोई ना कोई बात को लेकर तकरार होते रहती है. अभी हाल के दिनों में अनिल विज ने चुटकिले अंदाज में कटारिया पर आरोप लगाया कि वे अपने संसद निधि का […]

अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया और अंबाला कैंट से विधायक व कैबिनेट मंत्री अनिल विज की आपसी तकरार नयी नहीं है. दोनों में बराबर कोई ना कोई बात को लेकर तकरार होते रहती है. अभी हाल के दिनों में अनिल विज ने चुटकिले अंदाज में कटारिया पर आरोप लगाया कि वे अपने संसद निधि का उपयोग अपने क्षेत्र के विकास में नहीं करते हैं.

अनिल विज ने यहांतक कह दिया कि सांसद साहब लापता हो गये हैं. वे केवल चुनाव के समय क्षेत्र में नजर आते हैं. बस इतना सुनना था कि कटारिया भड़क गये. उन्‍होंने अनिल विज का तालीबानी तक कह दिया. मई में अंबाला में मीडिया से बातचीत करते हुए कटारिया ने कहा कि उनके बारे में यहां के बीजेपी कार्यकर्ता लापता होने के बात कर रहे हैं. वह उनसे कहेंगे कि किसी व्यक्ति विशेष (अनिल विज) का चश्मा हटाकर देखे.

सांसद ने कैबिनेट मंत्री विज पर चुटकी लेते हुए कहा कि नफरत की भी कोई एक सीमा होती है. अब मुझे कोई मुस्लिम लीग का भी मिलता है तो मैं उसे गले लगा लेता हूं. जो तालिबानी की तरह से व्यवहार करते हैं, वह लोकतंत्र का हिस्सा नहीं हैं.

खुद के गायब होने पर कटारिया ने कहा कि उनके कार्यकर्त्ता को अगर उनसे कोई शिकायत होती तो वे उनसे कहते. इसके लिए विज को चिंता करने की जरुरत नहीं है. अंबाला ब्रेकिंग न्‍यूज के साथ लाइव बातचीत में कटारिया ने और भी कई बातें कहीं. इस वीडियो में आप उन बातों को सुन सकेंगे.

विज के आरोपों के बाद सांसद कटारिया ने कहा कि वह 53 साल से पार्टी और आरएसएस के स्‍वयंसेवक हैं. ऐसे में लापता होने का आरोप लगाना एक बड़ा षड्यंत्र है. कटारिया ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कह रहा है. विधायक का अपना काम होता है और सांसद का अपना. कटारिया ने कहा कि मेरा तो पूरा हरियाणा कायल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें