कोरोइमुरा : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि अगर केंद्र में तीसरी बार संप्रग की सरकार बनती है तो देश में सभी की अच्छी सेहत के लिए राज्य में स्वास्थ्य का अधिकार प्रदान किया जाएगा.
राहुल ने यहां जनसभा में कहा, ‘‘हमारा वायदा है कि अगर संप्रग की सरकार तीसरी बार बनती है तो लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार प्रदान किया जाएगा. हमने सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है और रोजगार के लिए मनरेगा लाए. अब हमें स्वास्थ्य का अधिकार देना है.’’ उन्होंने कहा कि मजबूत राष्ट्र के लिए देश में महिलाओं को उचित तरह से सशक्त बनाने की जरुरत है.
राहुल ने कहा, ‘‘हमने पंचायती राज व्यवस्था लाकर कुछ हद तक महिलाओं को सशक्त बनाया है. हमें और काम करना है. हम अपनी पार्टी में महिला नेतृत्व को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं.’’ महिलाओं को सुरक्षा नहीं प्रदान करने के लिए त्रिपुरा सरकार को आडे हाथ लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘देश में सबसे ज्यादा त्रिपुरा में महिलाओं का उत्पीडन होता है. उन्हें डराया जाता है, छेडछाड का शिकार होती हैं और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाता है लेकिन उचित तरह से इन मामलों पर ध्यान नहीं दिया जाता.’’
उन्होंने कहा कि आदिवासियों की हिफाजत के लिए स्वायत्त जिला परिषद और अधिक सशक्त होंगी क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें और अधिक स्वायत्तता दी है. राहुल ने कहा, ‘‘अगर किसी भी आदिवासी के सामने कोई समस्या आती है तो मैं हमेशा दिल्ली में मदद के लिए सिपाही की तरह खडा रहूंगा.’’ उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार के अनुसार वेतनमान लागू नहीं करने पर त्रिपुरा की वाम मोर्चा सरकार पर निशाना साधा.