नयी दिल्ली: भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए आज नौ और उम्मीदवारों की सूची जारी की जिनमें महाराष्ट्र से तीन, उत्तर प्रदेश से दो और ओडिशा के लिए चार प्रत्याशियों के नाम हैं.
पार्टी ने पुणे इकाई के अध्यक्ष अनिल शिरोल को पुणे लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. गोपनाथ मुंडे के वफादार माने जाने वाले शिरोल का इस सीट के टिकट के लिए पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के समर्थक गिरीश बापत से कडा मुकाबला था.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर भी इस निर्वाचन क्षेत्र से टिकट पाने की दौड में थे.