नयी दिल्ली: तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने आज यहां कहा कि भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री यदि कुछ और साल जीवित रहते तो उन्होंने देश में अहम योगदान किया होता.
दलाई लामा ने कहा, ‘‘साल 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने साहसिक तरीके से देश का नेतृत्व किया और वह समस्याएं सुलझाने को लेकर प्रतिबद्ध थे.’’ पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जीवनी ‘लाल बहादुर शास्त्री : नेशन्स इन लीडरशिप’ के विमोचन के अवसर पर तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने कहा, ‘‘मुझे इस बात का यकीन है कि यदि वह कुछ और साल जीवित रहते तो वह देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान कर सकते थे.’’ शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री और पवन चौधरी ने यह जीवनी लिखी है.