नयी दिल्ली/हुबली:हिंदूवादी संगठन श्रीराम सेना के विवादित प्रमुख प्रमोद मुतालिक को पार्टी में शामिल करने के लिए चौतरफा आलोचना से घिरी भाजपा कुछ ही घंटों के बाद उनसे पिंड छुड़ा लिया है.
मुतालिक पर विपक्षी दलों के साथ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के कड़े विरोध के बाद पार्टी को इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए मजबूर होना पड़ा और आखिरकार रविवार की देर शाम भाजपा ने मुतालिक की पार्टी सदस्यता खारिज कर दी. पार्टी की नेता निर्मला सीतारमण ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भाजपा इस बारे में जल्द ही नोटिस जारी करेगी. दरअसल, भाजपा को मुतालिक पर विपक्षी दलों के साथ-साथ पार्टी के अंदर भी भारी विरोध के कारण यू-टर्न लेना पड़ा.
सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर खासे नाराज थे. उन्होंने इस बाबत पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को फोन भी किया था. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद नितिन गडकरी, अरु ण जेटली और राजनाथ सिंह के बीच इस पर फोन पर चर्चा हुई.राजनाथ ने इस मुद्दे पर कर्नाटक के प्रदेश प्रभारी से भी बात की. आखिरकार मुतालिक की सदस्यता खारिज करने का फैसला ले लिया गया.
मोदी की तारीफ
इससे पहले प्रमोद मुतालिक को रविवार सुबह भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख प्रह्वाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा समेत तमात बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया गया. भाजपा में शामिल होने पर प्रमोद मुतालिक ने मोदी की जम कर तारीफ की.उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए पार्टी में शामिल हो रहा हूं.
कांग्रेस व आप ने घेरा
कांग्रेस ने भाजपा के इस कदम की तीखी आलोचना की और कहा कि सुषमा स्वराज सहित पार्टी के नेता महिलाओं के अधिकारों की बात करते रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी अब ‘महिलाओं की मुक्ति का विरोध कर रही है.’ पार्टी नेता अंबिका सोनी ने कहा कि लोगों को आगामी चुनावों में सख्त संदेश देना चाहिए कि ‘कोई भी पार्टी जो ऐसे लोगों का सम्मान करती है, जो सार्वजनिक रूप से महिलाओं के आत्मसम्मान और गरिमा का उल्लंघन करते हैं, उन्हें सहन नहीं किया जायेगा. यह अवसरवाद की पराकाष्ठा है, वहीं ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इसको लेकर कई री-ट्वीट किये. उन्होंने कहा कि मोदी पीएम बनने के बाद क्या करेंगे?