अमृतसर : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे में कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पक्ष में स्पष्ट लहर नहीं है. हजारे ने यहां संवाददाताओं से कहा, मोदी के पक्ष में कोई स्पष्ट लहर नहीं है और वास्तविक तस्वीर चुनाव के बाद ही उभरेगी.
उन्होंने कहा कि मोदी ने कोई ठोस विकास नहीं किया है. किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर हजारे ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को हटाने में सक्षम नहीं हुआ है.