नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के तीन नेता धर्मवीर सिंह, महेन्द्र कौर नरुला और राजेन्द्र कुमार सोनकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. आप पर ‘‘निष्क्रियता’’ और जिम्मेदारियों से भागने के लिए हमला बोलते हुए सिंह ने दल-बदलने की वजह ‘‘बदलाव की लहर और भाजपा की ओर से किए गए विकास के वादों को बताया.’’ सिंह दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी के हाथों हार गए थे.
धर्मवीर सिंह ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार को मिटाने का कसम खाने वाली आप ने अचानक अपना सारा ध्यान साम्प्रदायिकता पर लगा दिया है. 70 विधानसभा सीटों के लिए विशेष चुनावी घोषणापत्र बनाने के बावजूद पार्टी कोई भी कार्रवाई करने में असफल रही है. अपने कई वादों को पूरा करने में वह नाकाम रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज राजनीतिक वातावरण बदल गया है, जहां लोग ईमानदारी, पारदर्शिता और काम चाहते हैं.
मुङो लगता है कि भाजपा एकमात्र विकल्प है.’’ नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हुए भाजपा के चुनाव समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्र ने कहा, ‘‘जो लोग पार्टी के सिद्धांतों को मानते हैं उनके लिए दल के दरवाजे हमेशा खुले हैं.’’ वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग सहायता, अन्नश्री योजना और लाडली योजना आदि को वापस लिए जाने पर मल्होत्र ने कांग्रेस और आप पर निशाना साधा.