जालंधर: पंजाब सहित पूरे देश की जनता का केंद्र में सत्तारुढ कांग्रेस पर से भरोसा उठने का दावा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज यहां कहा है कि यही कारण है कि कांग्रेस को चुनाव लडने के लिए नेता नहीं मिल रहा है और वह ‘जबदरस्ती’ लोगों को टिकट देकर चुनाव लडवा रही है.
जालंधर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार पवन टीनू के पिता के निधन के बाद उनके ‘क्रियाकर्म’ में शामिल होने आये मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कांग्रेस पर से पंजाब सहित पूरे मुल्क की आवाम का भरोसा उठ चुका है. घोटालों और भ्रष्टाचार के कारण ही ऐसा है और यही कारण है कि पार्टी नेताओं को हार दिख रही है जिससे वह चुनाव लडने से इंकार कर रहे हैं.’’
बादल ने कहा, ‘‘पार्टी पहले टिकट घोषित नहीं कर रही है. जबरदस्ती टिकट देने के बाद अब टिकट बदला जा रहा है. इतना ही नहीं पार्टी नेताओं को जबरदस्ती चुनाव लडवा रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले मना कर दिया था चुनाव लडने से. बाद में कांग्रेस ने जबरदस्ती उन्हें अमृतसर से उम्मीदवार घोषित कर दिया.’’ मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘तीन दिन पहले बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू को टिकट दिया था. अब सुना है उनकी जगह अंबिका सोनी चुनाव लडेंगी. दरअसल न तो कांग्रेस को भरोसा है और न ही इस पार्टी के नेताओं को.’’