इंदौर: पुलिस ने यहां 35 वर्षीय विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों में पीडित महिला के दो रिश्तेदार शामिल हैं. पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि भंवरकुआं क्षेत्र के एक श्मशान के पास 35 वर्षीय महिला को 20 मार्च की रात साजिश के तहत जबरन शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया गया.
सूत्रों के मुताबिक आरोपियों की पहचान वीरेंद्र मालवीय, लक्की सिलावट, प्रमोद, रवि साहू, राजेश, बबलू और संजय के रुप में हुई है. इनमें बबलू और संजय पीडित महिला के रिश्तेदार हैं.सूत्रों ने बताया कि तबीयत बिगडने पर पीडित महिला ने जब महाराजा यशवंतराव अस्पताल पहुंचकर अपनी मेडिकल जांच करायी, तो उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना का पता चला.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने महिला की शिकायत पर सातों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 (बलात्कार) और धारा 377 (प्राकृतिक कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.