10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलगेट : सीबीआई ने पीएम के सहयोगी टीकेए नायर से पूछताछ की

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में प्रधानमंत्री के सलाहकार टी के ए नायर से पूछताछ की. नायर से तालाबिरा में हिंडाल्को सहित कोयला ब्लॉकों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में पूछताछ की गई है. कोयला मंत्रालय की जांच समिति द्वारा खारिज किए जाने के बावजूद हिंडाल्को […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में प्रधानमंत्री के सलाहकार टी के ए नायर से पूछताछ की. नायर से तालाबिरा में हिंडाल्को सहित कोयला ब्लॉकों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में पूछताछ की गई है.

कोयला मंत्रालय की जांच समिति द्वारा खारिज किए जाने के बावजूद हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक का आवंटन किया गया. जांच एजेंसी अगले सप्ताह इस बारे में उच्चतम न्यायालय में विस्तृत ब्योरा देने जा रही है. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इससे पहले नायर को विस्तृत सवाल भेजे गए, जिसका उन्होंने जवाब दे दिया है. ये सवाल कोयला नीति तथा कोयला ब्लॉकों के 2006 से 2009 के दौरान आवंटन के बारे में थे. उस समय कोयला मंत्रालय का प्रभार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास था.

नायर से कोयला ब्लॉकों के आवंटन में देरी, गायब कोयला फाइलों और हिंडाल्को को तालाबिरा कोयला आवंटन से संबंधित घटनाक्रम के बारे में पूछा गया. इस मामले में सीबीआई ने तत्कालीन कोयला सचिव पी सी पारेख व आदित्य बिडला समूह के कुमार मंगलम बिडला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई अब नायर द्वारा दिए गए जवाब का ब्योरा उच्चतम न्यायालय को देगी.

जांच एजेंसी पहले ही पीएमओ के दो पूर्व अधिकारियों विनी महाजन व आशीष गुप्ता से पूछताछ कर चुकी है, जो 2006 से 2009 के दौरान पीएमओ में तैनात रहे. पंजाब कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी महाजन उस समय पीएमओ में निदेशक थे और अब उन्हें राज्य भेज दिया गया है, जहां वह प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी हैं. उत्तर प्रदेश कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्ता पीएमओ में सतर्कता अधिकारी थे. अब उन्हें अपने कैडर वापस भेज दिया गया है.

सीबीआई के सवाल ओडिशा में हिंडाल्को को तालाबिरा कोयला खदान के आवंटन पर केंद्रित रहे. एजेंसी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि कंपनी को कोयला ब्लॉक का आवंटन जांच समिति द्वारा इसे खारिज किए जाने के बाद भी किया गया.

सीबीआई पांच कोयला घोटाला मामलों में अंतिम रिपोर्ट 26 मार्च से पहले देगी. सीबीआई ने कुल 16 एफआईआर दर्ज की हैं जिनमें एएमआर आयरन एंड स्टील, जेएलडी यवतमाल एनर्जी, विनी आयरन एंड स्टील उद्योग, जेएएस इन्फ्रास्ट्रक्चर कैपिटल प्राइवेट लि., ग्रेस इंडस्टरीज, जिंदल स्टील एंड पावर, राठी स्टील एंड पावर लि., झारखंड इस्पात, ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, कमल स्पॉन्ज, पुष्प स्टील, हिंडाल्को, बीएलए इंडस्टरीज, कैस्ट्रान टेक्नोलाजीज एंड कैस्ट्रान माइनिंग और नवभारत पावर प्राइवेट लि. शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें