नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव आज एकसाथ एक मंच पर नजर आये. मोदी ने कहा, बाबा ने योग के माध्यम से देशभक्ति जगायी है. अगर बाबा रामदेव के भीतर सच्चाई की ताकत नहीं होती तो कब के भाग गये होते. मुझे बाबा रामदेव के मुद्दे पसंद है. मोदी ने बाबा के काले धन को वापस लाने का समर्थन किया लेकिन कोई वादा नहीं किया. योग शिविर में मोदी के मौजूद रहतक रामदेव ने भाजपा के साथ मतभेद की बात से इनकार कर दिया है.
गौरतलब हो कि योग गुरु ने भाजपा को 30 उम्मीदवारों की लिस्ट थमायी थी, लेकिन भाजपा ने उनके कोई भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिये. इस बात से रामदेव काफी नाराज चल रहे थे, लेकिन योग शिविर में मोदी के आने की बात से खुश हो गये हैं.
रामदेव ने 23 मार्च को शहीदी दिवस को योग महोत्सव के रूप में मनाने का फैसला किया है. योग शिविर दिल्ली के रामलीला मैदान में किया जाना है. रामदेव ने कहा, ‘इस आयोजन का मकसद योग की परंपरा को राष्ट्र में स्थापित करना है.