संसद में सांसदों की उपस्थिति का लेखा-जोखा : सिर्फ पांच की हाजिरी 100 प्रतिशत

नयी दिल्ली : मौजूदा लोकसभा में सांसदों की उपस्थिति का राष्ट्रीय औसत 80 फीसदी है. करीब 25 सांसदों ने ही 90 फीसदी से ज्यादा बैठकों में भाग लिया. ऐसे सांसदों की संख्या 133 है. संसद के कामकाज का रिकॉर्ड रखनेवाले गैर लाभकारी शोध निकाय ‘पीआरएस लेजिस्लेटिव’ ने पिछले तीन साल के दौरान सांसदों की संसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 8:23 AM

नयी दिल्ली : मौजूदा लोकसभा में सांसदों की उपस्थिति का राष्ट्रीय औसत 80 फीसदी है. करीब 25 सांसदों ने ही 90 फीसदी से ज्यादा बैठकों में भाग लिया. ऐसे सांसदों की संख्या 133 है. संसद के कामकाज का रिकॉर्ड रखनेवाले गैर लाभकारी शोध निकाय ‘पीआरएस लेजिस्लेटिव’ ने पिछले तीन साल के दौरान सांसदों की संसद में उपस्थिति को लेकर यह आंकड़ा जारी किया है. लोकसभा के 22 सदस्यों ने आधे से भी कम बैठकों में भाग लिया.

बुंदेलखंड के बांदा से सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा की उपस्थिति का रिकाॅर्ड 100 प्रतिशत है. उन्होंने 1468 बहसों और चर्चाओं में भाग लिया, जो लोकसभा में सर्वाधिक है. पीएम और कुछ मंत्रियों के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि उनके लिए उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना जरूरी नहीं है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह दिसंबर 2016 तक सदन के सदस्य थे. उन्होंने छह प्रतिशत बैठकों में भाग लिया जबकि योगी आदित्यनाथ ने 72% बैठकों में भाग लिया.

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए लालू यादव ने दिया यह फॉर्मूला… पढ़ें

सांसदों की उपस्थिति का लेखा जोखा
ये टॉप 5
भैरो प्रसाद मिश्रा (बांदा, भाजपा)
कुलमणि समल (जगतसिंघपुर, बीजद)
गोपाल शेट्टी (नॉर्थ मुंबई, भाजपा)
किरीट सोलंकी (अहमदाबाद वेस्ट, भाजपा)
रमेश चंद्र कौशिक (सोनीपत, भाजपा)
* राहुल से कहीं आगे सोनिया
मल्लिकार्जुन खडगे- 92 %, वीरप्पा मोइली – 91 %, ज्योतिरादित्य सिंधिया- 80 %, मनोज तिवारी-77%,भगवंत मान-52%, हेमा मालिनी-35%, शिबु सोरेन- 31 %,
* मुलायम से पिछड़ीं डिंपल
बिहारी बाबू : कोई सवाल नहीं
शत्रुघ्न सिन्हा 70 % बैठकों में रहे. किसी चर्चा में भाग नहीं लिया और न कोई सवाल पूछा. मुनमुन सेन का भी रिकार्ड यही रहा.