नयी दिल्ली : मौजूदा लोकसभा में सांसदों की उपस्थिति का राष्ट्रीय औसत 80 फीसदी है. करीब 25 सांसदों ने ही 90 फीसदी से ज्यादा बैठकों में भाग लिया. ऐसे सांसदों की संख्या 133 है. संसद के कामकाज का रिकॉर्ड रखनेवाले गैर लाभकारी शोध निकाय ‘पीआरएस लेजिस्लेटिव’ ने पिछले तीन साल के दौरान सांसदों की संसद में उपस्थिति को लेकर यह आंकड़ा जारी किया है. लोकसभा के 22 सदस्यों ने आधे से भी कम बैठकों में भाग लिया.
बुंदेलखंड के बांदा से सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा की उपस्थिति का रिकाॅर्ड 100 प्रतिशत है. उन्होंने 1468 बहसों और चर्चाओं में भाग लिया, जो लोकसभा में सर्वाधिक है. पीएम और कुछ मंत्रियों के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि उनके लिए उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना जरूरी नहीं है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह दिसंबर 2016 तक सदन के सदस्य थे. उन्होंने छह प्रतिशत बैठकों में भाग लिया जबकि योगी आदित्यनाथ ने 72% बैठकों में भाग लिया.