नीतीश सरकार में बिहार में हुआ अकल्पनीय प्रगति

सदर प्रखंड के वियावानी पंचायत के वियावानी गांव में नाली निर्माण कार्य एवं पचौरी पंचायत के जोरारपुर गांव में दुग्ध संग्रह केंद्र मरम्मत कार्य का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 25, 2025 9:17 PM

बिहारशरीफ. सदर प्रखंड के वियावानी पंचायत के वियावानी गांव में नाली निर्माण कार्य एवं पचौरी पंचायत के जोरारपुर गांव में दुग्ध संग्रह केंद्र मरम्मत कार्य का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य की भूमिका में हैं. जिस राज्य में कभी जंगलराज था,आज वहां सुशासन और कानून का राज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता बिहार के जनमानस की सेवा है. बिहार पढ़ रहा है तो बिहार आगे बढ़ रहा. राज्य के हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज न केवल युवाओं को मात्र 10 रुपए वार्षिक शुल्क पर उच्च शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि उनके सपने भी साकार कर रहे हैं. नीतीश के मन में बिहार के सम्यक विकास को लेकर ब्लू प्रिन्ट पहले से ही तैयार था. वह चाहे केंद्र में मंत्री रहे या विपक्ष में, हर पद पर बिहार और बिहारवासियों के स्वाभिमान को ऊपर उठाने के लिए काम करते रहे. बिहार के लोगों ने बदलाव देखा है. अब शहर और गांव में भेद कर पाना मुश्किल है. लाखों बहनों को आर्थिक प्रोत्साहन देकर सरकार द्वारा आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बेटियों के जन्म से लेकर स्कूल, कॉलेज जाने और उनके कैरियर तक की चिंता की है. हर बेटी पर सरकार लाखों रू खर्च कर रही है. बिहार के समग्र विकास के सपने को साकार कर रहे हैं. वे समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं. अब राज्य के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मिलने वाले लोन पर ब्याज भी नहीं देना होगा. अब हर युवा अपने सपने साकार करेगा. सशक्त बिहार पुलिस आज बिहार की नई पहचान बन गई है. राज्य में नियुक्तियों का सिलसिला अब भी रुका नहीं है .पिछले 20 वर्षों से बिहार की सेवा कर रहे हैं. उनके लिए विकास ही एजेंडा है. अब जब चुनाव नजदीक है, बिहारवासियों के पास फिर से विकास और स्वच्छ राजनीति पर मुहर लगाने का अवसर है. तब विपक्ष अपनी गोल-मोल बातें और लुभावने वादों से फिर से उसी जंगलराज को वापस लाने की साजिश रच रहा है. ऐसे लोगों से बिहार के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. हमारी सरकार ने जनता के लिए काम किया है अब बिहार की जनता को साथ देना है और काम की मजदूरी देनी है.नीतीश सरकार ने सबके भविष्य को संवारने का काम किया गया है इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, पूर्व मुखिया युगल किशोर प्रसाद, मुखिया प्रमोद यादव, सरपंच धनंजय कुमार, सुरेंद्र कुशवाहा, सुनील रविदास, मुन्ना पासवान, मन्टु कुशवाहा, शिवनंदन कुशवाहा, संजय महतो, महेंद्र कुशवाहा, रामजन्म रविदास सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है