टोटो चालक ने फंदे से लटक कर की खुदकुशी

पूर्णिया. टोटो चालक ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. घटना बुधवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के रामबाग के सरना चौक स्थित एक घर में हुई. मृतक का

By Prabhat Khabar | May 2, 2024 5:44 PM

पूर्णिया. टोटो चालक ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. घटना बुधवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के रामबाग के सरना चौक स्थित एक घर में हुई. मृतक का नाम अशोक चौधरी 25 वर्ष है, जो मूल रूप से सुपौल जिला के जादिया थाना के बघेली गांव का रहने वाला था. वह अपने पत्नी बच्चे और साले के साथ सरना चौक स्थित एक किराये के घर में रहता था. मृतक का साला विशाल कुमार ने बताया कि अशोक चौधरी की छह साल पहले उसकी बहन अन्नू कुमारी से शादी हुई थी, जिससे उसके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं. मृतक चार महीने से रामबाग सरना चौक इलाके में किराये के मकान में रह रहा था और टोटो चला रहा था. कुछ दिनों से वह काफी परेशान था. रोजाना की तरह कल बुधवार की रात अशोक टोटो चलाकर जब घर आया तो काफी परेशान दिख रहा था. पूछने पर उसके बताया कि कुछ नहीं हुआ है. विशाल ने बताया कि उसने पहले पत्नी और उससे एक रिश्तेदारी में हो रहे शादी को लेकर चर्चा की. इसके कुछ देर बाद वह टोटो का चार्जर लाने कमरे में चला गया. इसके बाद अंदर से कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. अंदर से दरवाजा बंद देखकर उसे और बहन को शक हुआ. दरवाजा खटखटाया,लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद दरवाजे का लॉक तोड़ा गया. कमरे के अंदर प्रवेश करने पर अशोक चौधरी को फंदे से लटकता पाया. अशोक को फंदे से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन पहले ही उसकी नब्ज थम चुकी थी. इसके बाद पुलिस और रिश्तेदारों को घटना की सूचना दी. पूर्णिया में टोटो चलाने से पूर्व वे दिल्ली में रहकर काम कर रहे थे. घटना के बाद मृत की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि मामला सुसाइड का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा. फोटो. 2 पूर्णिया 14- मौके पर घटना की जांच करते पुलिस.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version