स्नातक सेमेस्टर-1 में अबतक कुल 39,244 आवेदन

मुंगेर. सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि को भी 31

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:42 PM

मुंगेर. सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि को भी 31 मई तक विस्तारित कर दिया गया है. जिसमें सीबीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के विद्यार्थी भी एमयू के कॉलेजों में नामांकन के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. जिसमें आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं आवेदन के लिए विद्यार्थियों को मैट्रिक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र व इंटर का प्रवेश पत्र व अंक पत्र की वेब कॉपी अपलोड करनी होगी. इधर उक्त सत्र में नामांकन को लेकर अबतक कुल 39,244 विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं. जिसमें कला संकाय में 34,204, विज्ञान संकाय में 4,734 तथा वाणिज्य संकाय में 306 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इधर अंतिम तिथि के बाद विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र में नामांकन के लिए पहली मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी.

स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन की अंतिम तिथि आज

मुंगेर . एमयू द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन को लेकर विद्यार्थियों के लिए 14 मई से दोबारा पोर्टल खोला गया है. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के सेंटअप वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश नामांकन लेने से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थी 14 से 18 मई के बीच नामांकन ले सकते हैं. जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो जायेगी. उन्होंने बताया कि नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को कॉलेजों में दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं है. विद्यार्थी सीधे नामांकन शुल्क जमा कर रसीद डाउनलोड कर लेंगे. जबकि एससी-एसटी के छात्र-छात्रायें तथा सभी वर्ग की छात्राओं को शून्य भुगतान पर क्लिक कर रसीद डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका नामांकन रद्द माना जायेगा.

आज से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन का दोबारा मौका

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-3 के रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिये दोबारा 18 मई से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं तथा पूर्व में स्क्रूटनी को लेकर आवेदन नहीं कर पाये थे. वैसे विद्यार्थी 18 से 19 मई के बीच स्क्रूटनी को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिये ही आवेदन कर सकते हैं. जबकि प्रत्येक पेपर के लिये विद्यार्थियों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version