रेलवे फाटक के पास मिला महिला का शव

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव पंचायत स्थित रेलवे फाटक के समीप करीब 500 मीटर की दूरी पर शनिवार की शाम में अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 11:17 PM

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव पंचायत स्थित रेलवे फाटक के समीप करीब 500 मीटर की दूरी पर शनिवार की शाम में अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने पटरी के समीप जब महिला का शव देखा तो तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला रेल की चपेट में आने से घायल हो गयी थी. इसके बाद दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाहर मौजूद पुलिस ने बताया कि शव के माथे व पैर में गहरी चोटें आयी है. नगर थाना पुलिस के अनुसार शव का पहचान नहीं हो पाया है व मृतिका महिला की पहचान के लिए शव को पुलिस कस्टडी में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि मृतका महिला लाल कलर की साड़ी पहनी हुई है. जो रेल के चपेट में आ गयी. महिला की पहचान के लिए उसके शव को सुरक्षित रखा गया है.

एबीसी नहर समीप के किनारे मिला शव

अररिया.

नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड समीप स्थित एसएस मोटर गैरेज के समीप एबीसी नहर किनारे शनिवार की शाम एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक व्यक्ति शहर के ओमनगर वार्ड संख्या 08 बुआरीबाद निवासी 58 वर्षीय आनंद कुमार राय का बताया गया है. स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दिया. जिसमें मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. शव के मिलने के बाद मृतक के छोटे भाई राजू कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि वह स्टेशन रोड स्थित किसी प्लाई फैक्ट्री में कार्य करते थे. बीते शुक्रवार की सुबह घर से निकले थे व देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन किया. लेकिन कोई अता-पता उनका नहीं चल पाया. अब शनिवार की शाम नहर किनारे से शव बरामद हुआ है. इधर मृतक के बेटे चंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को घर से पापा एसएस मोटर्स में काम करने के लिए बोलकर निकले थे. अपने साथ समान भी लेकर निकले थे व उनके द्वारा कहा गया था कि वहीं रहना-खाना भी है. इसके बाद शनिवार को एसएस मोटर्स से फोन आता है कि आपके पापा मोटर्स में मौजूद नहीं हैं. जब वहां पहुंचे तो खोजबीन पर शव बरामद हुआ. शव एसएस मोटर्स के पीछे झाड़ी के पास से बरामद हुआ. इसके बाद शव को लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. घटना पर मृतक व्यक्ति के बेटे ने बताया कि उनके पिता के साथ मारपीट की गई है. वह स्वस्थ आदमी थे. उनको कोई बीमारी नहीं था. उसने नगर थाना पुलिस से घटित घटना में इंसाफ दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version