चुनाव के बाद अपराधियों का बढ़ा आतंक : पप्पू

पूर्णिया. पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत विशनपुर गांव में विगत दिनों स्व विनोद ठाकुर के पुत्र धनंजय ठाकुर की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी और भवानीपुर प्रखंड

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 12:04 PM

पूर्णिया. पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत विशनपुर गांव में विगत दिनों स्व विनोद ठाकुर के पुत्र धनंजय ठाकुर की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी और भवानीपुर प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत अन्तर्गत दुर्गापुर गांव में गणेशी मुखिया के पुत्र अरुण मुखिया की अपराधियों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी थी. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को इनके परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की और कहा कि चुनाव के बाद एक बार फिर से पूर्णिया में अपराधियों का आतंक बढ़ने लगा है. यही वजह है कि बेख़ौफ़ अपराधी लोगों की हत्या कर रहे हैं और प्रशासन का रवैया उदासीन है. पप्पू यादव ने दोनों घटनाओं में अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उनके न्याय के लिए बड़ी लड़ाई होगी. इससे पूर्व पप्पू यादव ने दोनों जगहों पर जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की. घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर वरीय प्रशानिक अधिकारियों से बात कर न्याय के लिए गुहार लगायी. पप्पू यादव ने कहा कि पूरे चुनाव में न्याय और सुशासन की बात करने वाले लोग जरा जनता को बताएं कहां है न्याय के साथ विकास और कहां है अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस. आज भी अपराधी लोगों को मार रहे हैं. पुलिस मूक दर्शक है. विकास का क्रेडिट लेने वाले लोग को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम मृतक के परिवार के साथ हैं और उनके न्याय के लिए हम और हमारे साथी अंतिम दम तक संघर्ष को तैयार हैं. फोटो- 22 पूर्णिया 5- पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version