द्रोणपुर बेलहियां गांव में भाई ने भाई को चाकू गोदा

Brother stabs brother in Dronpur Belhiyan village

By SUMIT KUMAR | September 25, 2025 9:14 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना के द्रोणपुर बेलहियां गांव में भाई ने भाई को चाकू गोद दिया है. मामला मां के इलाज के खर्च से जुड़ा है. मामले को लेकर चुनचुन कुमार ने एसकेएमसीएच पुलिस ओपी पर बयान दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया है कि फर्दब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इधर, मुनचुन ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां को पैरालाइसिस अटैक कर गया है. जिसके लिए वह अपने भाई मुनचुन व उसकी पत्नी से आधा खर्च देने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों गाली-गलौज करते हुए अपने हाथ में लिए चाकू गोद दिया. जख्मी हालत देख दोनों फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है