भूमि विवाद में मारपीट, तीन लोग घायल

फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के मझुआ वार्ड संख्या 04 में पूर्व से चली आ रही भूमि विवाद को ले कर शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 1:51 PM

फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के मझुआ वार्ड संख्या 04 में पूर्व से चली आ रही भूमि विवाद को ले कर शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायलों का नाम 27 वर्षीय मुकेश कुमार दास पिता शिवानंद दास, 50 वर्षीय शिवानंद दास पिता पलट दास व 45 वर्षीय बिमला देवी पति शिवानंद दास मझुआ वार्ड संख्या 04 निवासी बताया जाता है. अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार कराने के बाद गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार दास ने स्थानीय थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से न्याय का गुहार लगाया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को मझुआ वार्ड संख्या 04 निवासी अनिल कुमार दास व अजय कुमार दास दोनों पिता मायानंद दास व ललिता देवी पति मायानंद दास ने एक जुट होकर उनलोगों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version