Weather Today Updates in Hindi: दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों से चल रही ठंडी हवाओं की वजह से मौसम ने करवट ली है और राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे लोगों को दोबारा से ठंड का अहसास होने लगा है. ऐसे में लोगों को चिंता है कि वह होली पर पानी वाले रंगों से खेल सकेंगे या नहीं. मौसम विभाग का कहना है कि होली के दिन हवाएं इतनी तेज नहीं चलेंगी. हवाओं की रफ्तार कम होने के साथ तापमान में भी इजाफा होगा. जानें आज यूपी-बिहार-दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम.
होली के दिन झारखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, होली के दिन पूरे झारखंड में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मंगलवार से ही मौसम का मिजाज बदल सकता है. आठ मार्च को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
होली का त्योहार 7 और 8 मार्च को मनाया जा रहा है. इससे पहले मौसम विभाग ने कई राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में 4-8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम का मिजाज होली में खलल डाल सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि होली के दिन पूरे झारखंड में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मंगलवार से ही मौसम का मिजाज बदल सकता है. आठ मार्च को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दिन ओला भी पड़ सकता है. पहले राज्य के पश्चिमी व मध्य भाग में ही बारिश होने का अनुमान किया गया था. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में नौ मार्च तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. 10 मार्च से मौसम शुष्क रहेगा. फिलहाल राजधानी का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. वहीं आनेवाले दिनों में अतिकतम तापमान बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है.
मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक, हरियाणा प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से अधिक चल रहे हैं. अंबाला की बात करें तो रविवार को अंबाला का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. अनुमान है कि मार्च माह में ही तापमान 31 डिग्री को भी पार कर सकता है.
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में होली तक बारिश और ओले गिरने के आसार जताए हैं. वहीं विभाग ने आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले चौबीस घंटे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही कई जगहों पर तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, होली के दिन 8 मार्च को सुबह 5.30 बजे से 11.30 बजे तक हवाएं काफी कमजोर रहेंगी और इसकी गति 3 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम होगी. इसके बाद सुबह 11.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक हवाओं की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास ही रहेगी. यह गति तेज नहीं है. वहीं, हवाओं की गति शाम 5.30 बजे से रात 11.30 बजे तक 12 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास की होगी. यानी जिस समय हवाएं तेज चलेंगी तब तक लोग होली खेल चुके होंगे.
IMD के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं, होली के बाद 9 से 11 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच बना रहेगा. जबकि, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहेगा. बारिश की संभावना 11 मार्च तक नहीं है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए