Weather Update Today : देश के कई राज्यों में तापमान बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली में सुहानी सुबह से लोगों की शुरूआत हुई. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. स्काइमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ को मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ पवनों में एक ट्रफ के रूप में देखा जा सकता है, जिसकी धुरी औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर 71 डिग्री पूर्व से 32° उत्तर अक्षांश के उत्तर में है. अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को छिटपुट बारिश या बर्फबारी की भी संभावना है. इसने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 4-8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण हरियाणा में बारिश की संभावना है. रविवार को पश्चिम राजस्थान में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसने कहा कि आठ मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने रविवार को दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जतायी है जबकि अधिकतम तापमान करीब 31 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
मौसम विभाग ने होली से पहले राजस्थान और पश्चिमी तथा मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना जतायी है. देश भर में सात और आठ मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के कारण बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है.
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास स्थित मौसम केंद्र ने मौसम का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें बताया है कि 8 मार्च को झारखंड के पूर्वी, दक्षिण-पश्चिमी तथा उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. इससे पहले, 6 मार्च को झारखंड के दक्षिणी, पश्चिमी और उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहेंगे.
स्काईमेट वेदर के रिपोर्ट्स की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हिमपात भी संभव है. वहीं, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, उत्तर कोंकण और गोवा, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गये आंकड़े के अनुसार आज पटना का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ ही आज पूरे दिन मौसम साफ़ रहेगा. शुक्रवार को पारे में सामान्य से 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं बिहार के औरंगाबाद में अधिकतम तापमान सर्वाधिक 34.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर सहित घाटी के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.
जयपुर स्थित मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर संभाग के जिलों में चार मार्च तथा 6-7 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने ओर कहीं-कहीं हलकी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि वहीं राज्य के उत्तरी भागों में अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अभी से ही गर्मी का एहसास होने लगा है. हालांकि शनिवार को सुबह की शुरुआत हल्की ठंड के साथ हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. पूरे दिन तेज धूप खिली रहेगी. आसमान साफ रहेगा. साथ ही हवा 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की पूर्वानुमान है.
राजस्थान में एक नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में गरज के साथ बारिश अथवा हल्की बारिश होने की सम्भावना है. मौसम केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गयी है. जयपुर स्थित मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिन कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हलकी बारिश होने की संभावना है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए