Weather Forecast Today Live Updates: देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. श्रीनगर में जून-जुलाई में औसत से 107 फीसदी अधिक वर्षा हुई जो 122 सालों में सर्वाधिक है. केरल से रेड अलर्ट वापस ले लिया गया है. दिल्ली में बारिश होने से लोगों को उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिली. राजस्थान में भारी बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है. झारखंड के भी कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. जानें बिहार-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल...
देश की राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में आज यानी शुक्रवार को बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. भारत मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने की संभावना जतायी है.
केरल के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सड़कों पर जलजमाव से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने राज्य के आठ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बृहस्पतिवार को राज्य के पथनमथितट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड और कन्नूर समेत आठ जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है. जबकि तिरुवनंतपुरम को छोड़कर शेष जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. (भाषा)
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में बुधवार को फिर वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए कालना महकमा अस्पताल तथा दो को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है. वज्रपात की चपेट में आने से तीन दिनों कुल नौ लोगों ने अपनी जान गवां चुके हैं.
बिहार में गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. नदी का पानी नये दियारा इलाकों में फैलने लगा है. तटबंध के अंदर बसे छह गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है. सड़क पर पानी तीन से चार फुट तक बहने के कारण वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. लोग रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी का पानी पार कर रहे हैं.
दिल्ली में बारिश होने से लोगों को उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिली. पूर्वी तथा दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि ‘मानसून ट्रफ' (कम दबाव वाला क्षेत्र) के हिमालय की तलहटी से नीचे की ओर बढ़ने के कारण दिल्ली में अगले दो से तीन दिन तक बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
श्रीनगर में जून-जुलाई में औसत से 107 फीसद अधिक बारिश रिकॉर्ड किया गया जो 122 सालों में सर्वाधिक है. ‘कश्मीर वैदर' चलाने वाले फैजान आरिफ ने कहा कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कम से कम 1901 के बाद इन 61 दिनों के दौरान सबसे अधिक वर्षा हुई. उन्होंने कहा कि यहां राममुंशी बाग में स्थापित वेधशाला में पहले दो मानसूनी महीनों में 230 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि औसत वर्षा 110.9 मिलीमीटर है यानी 107 फीसद अधिक वर्षा हुई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल से रेड अलर्ट वापस ले लिया और राज्य के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जो दक्षिणी राज्य में बारिश की तीव्रता में संभावित कमी का संकेत देता है. आईएमडी ने राज्य से रेड अलर्ट वापस ले लिया और तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और कासरगोड को छोड़कर सभी जिलों में दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. आईएमडी की ओर से केरल के लिए जारी किये गये जिला बारिश पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में चार अगस्त के लिए जारी रेड अलर्ट वापस ले लिया गया है, जबकि गुरुवार के लिए 12 जिलों के वास्ते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
भाषा इनपुट के साथ
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए