18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Weather Forecast Update: बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में हुई मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast Today LIVE Updates: दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. यूपी में बारिश का दौर जारी है. इधर उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश से कपकोट क्षेत्र में नुकसान हुआ है. जानें बिहार-झारखंड सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. skymetweather के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान और कच्छ को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

झारखंड के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग (आईएमडी) रांची के अनुसार देवघर, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह,पलामु, रांची सराईकेला खरसावां, पश्चिम सिंघभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.

मौसम विभाग ने मप्र के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के 10 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की बृहस्पतिवार को चेतावनी जारी की. एक अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा आईएमडी ने राज्य के बड़े हिस्सों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के दो येलो अलर्ट जारी किए हैं. आईएमडी के भोपाल कार्यालय की मौसम विज्ञानी एकता सिंह ने कहा कि यह अलर्ट शुक्रवार सुबह तक के लिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 10 जिलों- ग्वालियर, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, नीमच और मंदसौर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

गुजरात में भारी बारिश की संभावना

दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार वर्षा हुई तथा अगले तीन दिनों में इस क्षेत्र में और पानी बरसने की संभावना है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार क्षिण गुजरात में सूरत, नर्मदा और नवसारी जिलों के कुछ तालुकों में भारी वर्षा हुई. वहीं, दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, डांग, तापी और वलसाड जिलों में अगले तीन दिनों में और वर्षा होने की संभावना है.

महाराष्ट्र के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग (आईएमडी) मुंबई ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में 1 जुलाई और रत्नागिरी में 1 और 2 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया है.

दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश जारी

दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर और यूपी के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारी आरके जेनामणि ने बताया कि मानसून अच्छी बारिश लेकर आया है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश जारी है.

30 जून को दिल्ली में अच्छी-खासी बारिश

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया कि 30 जून को दिल्ली में अच्छी-खासी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, मॉनसून ने पिछले 62 साल में जून में 29 बार और जुलाई में 33 बार दिल्ली में दस्तक दी है.

दिल्ली में जारी किया गया ‘ऑरेंज अलर्ट'

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार या शुक्रवार को मानसून की पहली बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 30 जून को शहर में मध्यम बारिश का अनुमान लगाते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. एक जुलाई तक अधिकतम तापमान गिरकर 33-34 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.

दिल्ली में कई जगह पानी भरने से लगा जाम

दिल्ली में गुरुवार सुबह मॉनसून की पहली बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं जल्दी ही कई जगहों पर जाम और पानी भरने से दिल्लीवासियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. दिल्ली यातायत पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से ऐसे रास्तों से बचने की अपील की.

मॉनसून ने किया दिल्ली-यूपी में प्रवेश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून 30 जून को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है. आईएमडी ने कहा कि मॉनसून अब दीसा, रतलाम, टोंक, सीकर, रोहतक और पठानकोट से होते हुए आगे बढ़ रहा है.

एनसीआर पहुंचा मॉनसून

भारत मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में मॉनसून के पहुंचने की घोषणा की है. यहां आज सुबह से बारिश जारी है.

दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

दिल्ली में के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम से लोगों को थोड़ी राहत मिली. सुबह न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. बुधवार को जबलपुर और छतरपुर में भारी बारिश रिकॉर्ड की गयी. बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से हल्की राहत मिली है.

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में अगले सात दिनों तक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रिय रहने के आसार नजर आ रहे हैं. मॉनसून ने बिहार को पूरी तरह से कवर कर लिया है. प्रदेश में अगले 24 घंटे में भी भारी से भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान पूरे प्रदेश में ठनका को लेकर आइएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

रुद्रप्रयाग में भारी बारिश

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश दर्ज की गयी जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं. रुद्रप्रयाग के एसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की पहचान सहित सभी इंतजाम किये जा चुके हैं. SDRF की टीमें भी तैनात है.

दिल्ली में बारिश

दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश का वीडियो भी सामने आया है.

झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी

30 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन या वज्रपात की संभावना है. वहीं, राज्य के उत्तरी भाग और निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा एक और दो जुलाई को राज्य में करीब सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात होने की संभावना जतायी गयी है.

जलपाईगुड़ी जिले के कई इलाकों में भारी बारिश

पश्‍चिम बंगाल के जलपाईपुड़ी का बड़ा हिस्सा मूसलाधार बारिश की वजह से प्रभावित है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल के उप हिमालय जिलों में और बारिश होने का अनुमान जताया है. पिछले कई दिनों से हो रही वर्षा की वजह से कोरोला, तीस्ता, डायना, जलढाका और मानसाई नदियां उफान पर हैं.

दिल्ली में होगी बारिश

मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून पूर्व गतिविधियों के तहत गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. मॉनसून के गुरुवार या शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने की संभावना है. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

यूपी में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश और ठंडी हवा ने तापमान में गिरावट लायी है. लखनऊ में बुधवार से ही बादल छाए हुए थे, लेकिन तड़के सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है.

मॉनसून की पहली बारिश ने उत्तराखंड में ढ़ाया कहर

उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश से कपकोट क्षेत्र में नुकसान पहुंचा है. यहां तेज बरसात के कारण एक एएनएम सेंटर ध्वस्त हो गया, जबकि कई सड़कें बंद हो चुकीं हैं. अधिकारियों ने बताया कि कपकोट में तेज बरसात से असों स्थित एएनएम सेंटर तबाह हो गया तथा वहां रखा सामान भी नष्ट हो गया.

बिहार में वज्रपात से 7 लोगों की मौत

बिहार के चार जिलों में वज्रपात की घटना में 7 लोगों की बुधवार को मौत हो गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार प्रदेश में वज्रपात की चपेट में मरने वाले इन लोगों में भोजपुर में दो तथा औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें