Weather Forecast Today LIVE Updates: दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है. बिहार के कुछ जिलों में बारिश हो रही है. झारखंड की राजधानी रांची में बादल छाये हुए हैं. जानें यूपी-एमपी सहित अन्य राज्यों का मौसम
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में गुरुवार रात को मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया. यहां अचानक तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अचानक पानी गिरने के साथ ही काफी तेज हवा भी चली. इससे शहर के कई इलाकों में पेड़ रास्ते में ही गिर गए. साथ ही बिजली व्यवस्था पर भी असर पड़ा है.
छत्तीसगढ़ में इन दिनों में लू अपने पीक पर है. राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है. इस बीच मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दुर्ग संभाग और बिलासपुर संभाग में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है.
झारखंड के कई हिस्सों में गुरुवार की रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है. पूर्वी भाग में बारिश हुई है. सबसे अधिक बोकारो में 9.3 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने 22 अप्रैल को झारखंड के कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना जतायी है. उत्तर-पूर्व, मध्य व दक्षिण भाग में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के आसपास बने साइक्लोनिक टर्फ का असर झारखंड पर पड़ रहा है.
झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के आसार हैं. 22 अप्रैल को रांची के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. आज आसमान में आंशिक बादल छाया रह सकता है. मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. 22 अप्रैल को एक-दो बार गर्जन के साथ हल्की बारिश संभव है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. न्यूनतम तापमान भी 24-25 डिग्री हो सकता है. 23 अप्रैल से फिर मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद अधिकतम तापमान का एक बार फिर चढ़ने की संभावना है.
दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने से पारा सामान्य से तीन डिग्री नीचे 35.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है और अगले सप्ताह तक पारा फिर से बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा.
कश्मीर घाटी में ऊंचाई वाले कई स्थानों पर गुरूवार को ताजा बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई जिससे लोगों को असामान्य रूप से बढ़े तापमान से राहत मिली. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग, बांदीपोरा के गुरेज, कुपवाड़ा के माछिल और गांदरबल के सोनमर्ग सहित कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. श्रीनगर-लेह राजमार्ग के जोजिला और श्रीनंगर के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है.