28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Weather Forecast Updates: दिल्ली को गर्मी से राहत, जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Today LIVE Updates: दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है. बिहार के कुछ जिलों में बारिश हो रही है. झारखंड की राजधानी रांची में बादल छाये हुए हैं. जानें यूपी-एमपी सहित अन्‍य राज्यों का मौसम

लाइव अपडेट

छत्तीसगढ़ में अचानक बदला मौसम

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में गुरुवार रात को मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया. यहां अचानक तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अचानक पानी गिरने के साथ ही काफी तेज हवा भी चली. इससे शहर के कई इलाकों में पेड़ रास्ते में ही गिर गए. साथ ही बिजली व्यवस्था पर भी असर पड़ा है.

सिलीगुड़ी शहर में हुई बारिश

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में आज बारिश हुई. ओडिशा से घूमने आए एक पर्यटक ने बताया कि ओडिशा में हर दिन तापमान 44 से 48 डिग्री के बीच ही रहता है. उससे राहत पाने के लिए मैं इतनी दूर आया हूं. इस जगह को प्रकृति का आशीर्वाद मिला हुआ है.

केदारनाथ में बर्फबारी

उत्‍तराखंड के पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया. केदारनाथ सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई तो वहीं चमोली में बारिश होने से जंगल की आग से राहत मिली. दोपहर बाद बारिश और हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया.

छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में इन दिनों में लू अपने पीक पर है. राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है. इस बीच मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दुर्ग संभाग और बिलासपुर संभाग में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है.

झारखंड के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव

झारखंड के कई हिस्सों में गुरुवार की रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है. पूर्वी भाग में बारिश हुई है. सबसे अधिक बोकारो में 9.3 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने 22 अप्रैल को झारखंड के कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना जतायी है. उत्तर-पूर्व, मध्य व दक्षिण भाग में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के आसपास बने साइक्लोनिक टर्फ का असर झारखंड पर पड़ रहा है.

तेज हवा के साथ बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज हवा की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है. अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सुबह आर्द्रता का स्तर 55 प्रतिशत था. आईएमडी ने आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.

दिल्ली का तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है.

वाराणसी में भीषण गर्मी

उत्तर भारत मे तापमान लगातार बढ़ रहा है. इस बीच यूपी के वाराणसी में गर्मी का आलम ये है कि यहां पारा 42 डिग्री के पार जा पहुंचा है.

यूपी का मौसम

यूपी में मौसम का मिजाज जल्द ही बदल सकता है. 22 अप्रैल यानी आज से तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. प्रदेशभर में लू के साथ ही भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में रिमझिम बारिश लोगों के लिए बड़ी राहत दे सकती है.

भीषण गर्मी की स्थिति

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल अप्रैल में आठ बार भीषण गर्मी की स्थिति रही, वहीं 2010 में इस महीने में 11 दिन भीषण गर्मी की स्थिति रही थी. मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर लू की घोषणा की जाती है.

एमपी का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर में गरज के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना नजर आ रही है.

यूपी में बारिश

यूपी में मौसम का मिजाज बदल सकता है. 22 अप्रैल से तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. प्रदेशभर में लू के साथ ही भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में यह खबर राहत दे सकती है.

झारखंड का मौसम

झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के आसार हैं. 22 अप्रैल को रांची के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. आज आसमान में आंशिक बादल छाया रह सकता है. मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. 22 अप्रैल को एक-दो बार गर्जन के साथ हल्की बारिश संभव है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. न्यूनतम तापमान भी 24-25 डिग्री हो सकता है. 23 अप्रैल से फिर मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद अधिकतम तापमान का एक बार फिर चढ़ने की संभावना है.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने से पारा सामान्य से तीन डिग्री नीचे 35.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है और अगले सप्ताह तक पारा फिर से बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा.

कश्मीर मौसम : ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश

कश्मीर घाटी में ऊंचाई वाले कई स्थानों पर गुरूवार को ताजा बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई जिससे लोगों को असामान्य रूप से बढ़े तापमान से राहत मिली. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग, बांदीपोरा के गुरेज, कुपवाड़ा के माछिल और गांदरबल के सोनमर्ग सहित कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. श्रीनगर-लेह राजमार्ग के जोजिला और श्रीनंगर के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है.

बिहार का मौसम

उत्तरी बिहार और मध्य बिहार में दक्षिणी और पुरवैया हवा का शक्तिशाली प्रवाह बना हुआ है. साथ ही चक्रवाती सिस्टम भी शक्तिशाली बने हुए हैं. इसकी वजह से सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया,कटिहार ,भागलपुर और बांका आदि निकटवर्ती क्षेत्र में बारिश और ठनका का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें