31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Weather Forecast LIVE Update: बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

Weather Forecast Today LIVE Updates: पंजाब राजस्थान में बारिश हो रही है. वहीं, दिल्ली में बारिश के बाद पारा नीचे आ गया है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल.

लाइव अपडेट

अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी बारिश

अगले 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पूर्वी मध्य प्रदेश, पूरे छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के और हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. skymetweather के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई और कोंकण तट पर भारी बारिश की संभावना है. तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा संभव है. राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा संभव है. सुदूर पश्चिमी राजस्थान के बाहर देश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है.

दिल्ली में सोमवार को होगी बारिश 

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत तापमान से आठ डिग्री कम था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि सोमवार को शहर में हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में एक मिलीमीटर बारिश हुई.

झारखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश

पाकुड़, साहिबगंज, चतरा, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, खूंटी, कोडरमा, रांची, सराईकेला-खरसावां, पश्चिम सिंघभूम, जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में वज्रपात के साथ वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर तेज हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक देखी जा सकती है.

भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान

मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में अगले तीन दिन में भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के शुक्रवार तक पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्सों तथा राज्य के सभी उत्तरी जिलों की ओर बढ़ने का अनुमान है.

मध्य भारत में कब पहुंचेगा मानसून

मानसून की दस्तक के साथ देश के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी में कमी आई है. देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकतम तापमान में पांच से 10 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है. मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 23 जून से 29 जून के बीच मध्य भारत के शेष हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में पहुंचने की संभावना है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि में दिल्ली एक मिलीमीटर बारिश की गवाह बनी. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत दर्ज की गई.

रांची में जोरदार बारिश

झारखंड में मानसून की दस्तक के साथ प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है. रविवार 19 जून को राजधानी रांजी में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. वहीं, बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आ गयी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 19 और 20 जून को संताल परगना में भारी बारिश हो सकती है. 20 जून को राजधानी और आसपास के साथ-साथ उत्तरी हिस्से में भी बारिश हो सकती है.

राजस्थान में बारिश

मॉनसून की दस्तक के साथ देश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. राजस्थान में भी बारिश हो रही है. जयपुर सहित कई जिलों में मानसून की फुहार देखने को मिली. जयपुर में शनिवार को मानसून पूर्व की पहली बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अनेक इलाकों में बारिश का यह दौर अभी जारी रहने की उम्मीद है.

झारखंड पहुंचा मानसून

झारखंड में संताल परगना के रास्ते शनिवार को मॉनसून प्रवेश कर गया है. पहले दिन संताल परगना के गोड्डा, साहिबगंज, देवघर और दुमका में मॉनसून की पहली बारिश हुई. दो से तीन दिनों के अंदर पूरे राज्य में मॉनसून प्रवेश कर जायेगा. बीते साल 12 जून को झारखंड में मॉनसून आया था. मॉनसून के दौरान (जून से सितंबर तक) करीब 1022 मिमी बारिश होती है.

मानसून की फुहार

दक्षिणपूर्व मानसून के पश्चिम बंगाल में दाखिल होने के साथ ही कोलकाता एवं उसके आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश शुरू हो गई है. शनिवार को कोलकाता और आस-पास के जिलों में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग आईएमडी के मुताबिक मानसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) के पूर्वी हिस्से हल्दिया, बर्धमान, दुमका , बांका और मोतिहारी से गुजरे हैं. कूचबिहार, जलपाइगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और कलिमपोंग जिलों में अगले आज भारी बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें