Uttar Pradesh Breaking News Live: मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंतर्गत हरिनगर मोहल्ले में दो समुदाय के बीच विवाद के बाद जमकर पथराव हुआ. मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है. घटना में दो लोग घायल हैं. पुलिस घटना के कारण की जांच की जा रही है. कानपुर के हर्ष नगर में पानी की पाइप लाइन को लेकर दो गुटों में मारपीट के बाद पथराव हो गया. उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
कानपुर देहात में नशे की हालत में बाप-बेटे में झगड़ा हुआ. बाप ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे की हत्या की. पिता मौके से फरार. पुलिस तलाश में जुटी. बताया जा रहा है जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. बता दें पूरा मामला शिवली के ज्योति सरैया गांव का है.
सहारनपुर में अनियंत्रित कार ढाबे में जा घुसी. कार सवार तीन महिलाओं सहित एक पुरुष घायल हो गया. ढाबा मालिक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें पूरा मामला थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र का है.
लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मोबाइल मेडिकल यूनिट का फ्लैग ऑफ किया गया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहे.10 जिलों में मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन होगा. प्रयागराज,वाराणसी,सोनभद्र,चंदौली में संचालन होगा.
आगरा. ताजनगरी के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के शाहदरा फ्लाईओवर पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के सेल्समैन के साथ बैग छीन कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया. सेल्समैन ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई. बताया जा रहा है कि सेल्समैन का बैग घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर सैयद चौराहे पर मिला लेकिन उसमें रुपये नहीं थे. थाना प्रभारी का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में होलिका दहन समारोह में शामिल हुए. सीएम योगी ने कहा,"होली उन्हीं के साथ खेलें जो सहमती के आधार पर आपके साथ खेलना चाहते हैं. किसी के घर, धार्मिक स्थल, बच्चे, बुजुर्ग के ऊपर जबरन रंग न डालें.शांति, सौहार्दपूर्ण तरह से त्योहार मनाएं." होलिका दहन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से लोगों को संबोधित किया. पूजा आरती के बाद लोगों के साथ फूलों की होली खेली. उसके बाद मंदिर के लिए रवाना हुए. होलिका दहन जुलूस घंटाघर ,हिंदी बाजार,, घासी कटरा,जफरा बाजार ,आर्य नगर, बक्सीपुर, पांडे हाता में समाप्त होगी.
सहारनपुर में पेपर मिल के लकड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है.भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल अभी आग लगने का कारण नहीं चला पता पाया है. बता दें पूरा मामला सहारनपुर के सदर बाजार क्षेत्र में है लकड़ी गोदाम का है.
लखनऊ में होली के चलते चारबाग रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई. स्टेशन पर सभी आने जाने वाले यात्रियों की चेकिंग होगी. चारबाग स्टेशन डायरेक्टर ने लोगों से अपील की. लावारिस बैग दिखने पर रेलवे प्रशासन को सूचना दे. GRP और आरपीएफ के जवानों की संख्या बढ़ाई गई.
समाजवादी पार्टी ने पांच जिला अध्यक्ष नामित किए हैं. जिसमें जयसिंह जयंत लखनऊ के सपा जिला अध्यक्ष बने हैं. देवी प्रसाद चौधरी मिर्जापुर के सपा जिला अध्यक्ष बने हैं. आशीष यादव बदायूं के सपा जिला अध्यक्ष बने हैं.
उमेश पाल हत्याकांड मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का हॉस्टल सील किया गया. मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल को सील किया गया. हत्याकांड की साजिश इसी हॉस्टल में रची गई थी. शूटर गुलाम और मुस्लिम गुड्डू ने इसी हॉस्टल में साजिश रची थी. हॉस्टल के कमरा नम्बर 36 में रची गई थी साजिश, सदाकत खान और गुलाम ने हॉस्टल में रची थी साजिश.
कानपुर. सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा और भी कस दिया है. दरोगा से बदसलूकी मामले में उसे दोषी मानते हुए पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. विधायक ने एक आरोपी को थाने से छुड़ाने की कोशिश की थी. विरोध करने पर दरोगा के साथ की वसूली की थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. (ब्रेकिंग)
लखनऊ में विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों का पुतला दहन. होलिका दहन से पहले व्यापारियों ने पुतला जलाया. एमेजॉन समेत ई-कॉमर्स कंपनियों का पुतला जलाया. यूपी आदर्श व्यापार मंडल ने पुतला दहन किया. डायमंड टावर उदयगंज चौराहे पर पुतला जलाया गया.केंद्र सरकार से ई कॉमर्स पॉलिसी बनाने की मांग.
अम्बेडकरनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया है. मृतकों में पति-पत्नी समेत दो बच्चे शामिल है. एक मासूम की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक समेत ड्राइवर मौके से फरार है. पुलिस जांच में जुटी गई है. बता दें पूरा मामला अकबरपुर कोतवाली के कटरिया बाईपास का है.
आगरा. ताजनगरी में मेट्रो का फरवरी में पहला प्रायोरिटी कॉरिडोर शुरू होने जा रहा है. इसके लिये सोमवार को मेट्रो ट्रेन आगरा पहुंच गई. मेट्रो डिपो में विधि विधान से पूजन किया गया. मेक इन इंडिया के तहत इस ट्रेन का निर्माण गुजरात के शामली में हुआ है. आगरा की मेट्रो ट्रेन में एक बार में करीब 974 यात्री सफर कर सकेंगे. इसकी रफ्तार 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. प्रत्येक मेट्रो ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे जिसकी मदद से किसी भी घटना का बचाव करने में सहायता मिलेगी.
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4:00 बजे पांडे हाता से निकलने वाली होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री मंच से लोगों को संबोधित करने के बाद पूजन अर्चन और आरती करेंगे. इसके बाद वो लोगों के साथ फूलों की होली खेलेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बुलंदशहर में शीशे से लदे खड़े ट्रक में भीषण आग लग गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हादसा हुआ है. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. चालक,परिचालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए. पूरा मामला खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के पहासू रोड का है.
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी उस्मान के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद एडीजी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मामले में जो भी वांछित अपराधी हैं, उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि ये अभियुक्त जहां भी होंगे, हम इनको गिरफ्तार करेंगे.
राजधानी लखनऊ में अमूल डेयरी में रखा 14 क्विंटल काजू सील किया गया है. चकगंजरिया स्थित अमूल में FSDA ने छापेमारी के दौरान ये कार्रवाई की है. इसमें 14 क्विंटल एक्सपायर्ड काजू, 650 किलोग्राम जेली सील की गई है. होली के मद्देनजर एफएसडीए लगातार छापेमारी कर रहा है. यहां भी एक्सपायर्ड सामान की सूचना पर FSDA ने छापा मारा.
प्रयागराज में उस्मान चौधरी एनकाउंटर के बाद पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने कौंधियारा थाना क्षेत्र में घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मातहत अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश दिए. एनकाउंटर के बाद घटनास्थाल पर फॉरेंसिक की टीम पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए. वहीं उस्मान के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. इसके बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा.
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एनकाउंटर और अपराधियों को मिट्टी में मिलाने के अभियान के बीच पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. सुभासपा अध्यक्ष ने पुलिस मुठभेड़ में अपराधियों के मारे जाने पर कहा कि बृजेश, धनंजय सिंह और ऐसे अन्य लोगों को कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फार्म मशीनरी बैंकों के लिए अपने आवास से 77 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा कि पहले किसान साहूकारों के जाल में था. आज किसान की हालत सुधरी है. 2 करोड़ 60 लाख किसानों को साढ़े 3 साल के अंदर 51000 करोड़ रुपये की सम्मान निधि दी गई.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेठी में मोहम्मद आरिफ के घर का दौरा किया, जिसकी वीडियो सारस के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अखिलेश ने सारस की जान बचाने के लिए मोहम्मद आरिफ को बधाई दी. वहीं उन्होंने सोमवार को इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि सपा सरकार ने उप्र के राज्य पक्षी सारस के संरक्षण के लिए सारस प्रोटेक्शन सोसाइटी, सारस मित्र स्कीम, इंटरनेशनल सारस कंजर्वेशन वर्कशाप व इंटरनेशनल क्रेन फाउंडेशन के साथ करार जैसे उपाय किए थे. आज भी हम सारस संरक्षण में सहयोग करने वालों के साथ खड़े हैं. लेकिन, भाजपा सरकार नदारद है.
देशभर के सरकारी अस्पतालों की स्कैन एंड शेयर मॉडल के आधार पर की गई रैंकिंग के तहत शीर्ष दस अस्पतालों में उत्तर प्रदेश के नौ चिकित्सालयों को स्थान मिला है. शीर्ष दस सरकारी अस्पतालों की इस रैंकिंग की सूची में सिर्फ छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्स को स्थान मिल पाया है. अन्य सभी अस्पताल यूपी के हैं. इनमें यूएचएम हास्पिटल (कानपुर नगर), कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय (कानपुर), एलबीआरएन हास्पिटल (लखनऊ), तेज बहादुर सप्रू अस्पताल (प्रयागराज), बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल (गोंडा), जिला पुरुष चिकित्सालय (आजमगढ़), जिला पुरुष चिकित्सालय (गोरखपुर), मोती लाल नेहरू डिवीजनल अस्पताल (प्रयागराज) और बलरामपुर अस्पताल (लखनऊ) शामिल हैं.
प्रयागराज में आरोपी विजय उर्फ उस्मान चौधरी एनकाउंटर को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस और एसटीएफ को तैनात किया गया है और जांच जारी है. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया. एक-एक अपराधी को सजा मिलेगी यही हमारी प्रतिबद्धता है. वहीं स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल, प्रयागराज के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. बद्री विशाल सिंह ने कहा कि उस्मान को जब लाया गया था तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. हमने उसका ECG और अन्य जांच कराकर हमने उसे मृत घोषित किया और उसके शरीर को शव गृह भेजा. उसको गोली लगी थी.
बुलंदशहर के गुलावठी थाने में बिजली की तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. गुलावठी इलाके के रामनगर मोहल्ले में एक परिवार रविवार को ट्रैक्टर ट्राली में अपना सामान ले जा रहा था, तभी वाहन में रखी एक अलमारी को बिजली की तार छू गई. इससे वाहन में सवार ताबिश, तारिक, बिलाल और जोया करंट की चपेट में आ गए. पुलिस के अनुसार, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान तारिक (22) और ताबिश (23) की मौत हो गयी. अन्य घायलों का इलाज जारी है.
प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने उस्मान चौधरी के एनकाउंटर के बाद सोमवार को ट्वीट किया. इसमें उन्होंने उस्मान के शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने वाले वीडियो शेयर किया. साथ ही कहा कि मिट्टी में ढेर उमेश पाल व संदीप निषाद का हत्यारा उस्मान चौधरी !! शलभ मणि त्रिपाठी ने इससे पहले अरबाज एनकाउंटर के बाद भी विधानसभा में कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे, और वही हुआ.
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है. वारदात में शामिल एक हमलावर की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हुआ. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर यिदा गया. मृत बदमाश की शिनाख्त विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी के रूप में हुई है. उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
मऊ जनपद के मटुरी मरियम में पुरानी रंजिश में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने रविवार को गांव लौट रहे दो युवकों को गोली मार दी. इनमें सोनू यादव (22) और उसका साथी प्रमोद यादव (34) है. दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर किया गया है. वारदात के बाद दोनों हमलावर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक हमले के पीछे प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है.
प्रदेश के मेरठ जनपद में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के हरी नगर में होलिका दहन के चंदे को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रविवार रात दोनों पक्षों में मारपीट के साथ जमकर पथराव हुआ, कांच की बोतलें फेंकी गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने के साथ मौके पर खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. सूचना पर प्रशासन और पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. मौके पर कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए