Uttar Pradesh Breaking News Live: कासगंज में शनिवार की रात ट्रक चार मजदूरों को कुचलते हुए निकल गया. हादसे में एक की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ में कौशल महोत्सव के समापन में शामिल होंगे. एटा मेडिकल कॉलेज में एक ही सिरिंज से कई मरीजों को इंजेक्शन लगाने के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जवाब तलब किया है. उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार सौ फीसदी लोगों को सौ फीसदी योजनाओं से संतृप्त करने की दिशा में काम कर रही है. युवाओं को अपनी उड़ान को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच चाहिए. मुख्यमंत्री रविवार को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग आयोजित दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव के समापन समारोह में युवाओं को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने करोड़ो नौजवानों को पहचान और मंच दिया है. पहली बार लगा है कि इंडस्ट्री और इंस्टीट्यूट के आपसी समन्वय से युवा को नये अवसर मिलते हैं. आज से बीस साल पहले और आज की दुनिया में कार्य संस्कृति और पद्धति का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान से दस गुना आगे की सोचने वाले युवा ही विकास की दिशा तय करते हैं. (ब्रेकिंग)
लखनऊ. उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है.इस मामले में फरार चल रहे सभी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये यूपी पुलिस ने ईनाम की राशि बढा दी है. असद और गुड्डू मुस्लिम समेत पांच आरोपियों पर अब ढाई- ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. इससे पहले 50 -50 हजार रुपए इनाम था.. अतीक के बेटे असद समेत शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर इनाम घोषित किया जा चुका है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आपकी पार्टी- अपने गांव अभियान पर चर्चा हुई. इस तरह दौरान तय किया गया कि इसके प्रथम चरण के तहत 10 मार्च से 20 मार्च तक 1500 गांवों तक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का संदेश पहुंचाया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रदेश में संगठन का काम मजबूती के साथ कर रही है. पार्टी ने 2024 के चुनाव के लिए कमर कस ली है. पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय अब पुनः कांग्रेस की तरफ वापस आ रहा है. चुनाव नजदीक है, इसलिए ये जरूरी है कि जो भी लोग 18 साल के हो गए हैं, उनका नाम निर्वाचन नामावली में शामिल कराया जाए.
प्रदेश के शामली जिले की एक अदालत ने अवैध रूप से भारत में रहने के दोषी म्यांमा के एक नागरिक को तीन साल की कैद की सजा सुनाई है. सहायक अभियोजन अधिकारी आनंद भास्कर ने बताया कि म्यांमा के नागरिक अब्दुल मजीद को साल 2019 में शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र में वीजा और पासपोर्ट के बगैर रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसके कब्जे से फर्जी दस्तावेज की बरामद हुए थे. वह इसके बाद से ही जेल में था. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय वर्मा ने शनिवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मजीद को दोषी ठहराते हुए 3 साल की कैद और 23 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.
मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में शादी की खुशी में गोली चलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बुढ़ाना थाना क्षेत्र के अलीपुर अटेरना गांव में गत शुक्रवार को विवाह समारोह में वीरेंद्र नामक युवक द्वारा खुशी में पिस्तौल से गोली चलाने का मामला सामने आया था. इस मामले में वीरेंद्र को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से पिस्तौल भी बरामद हो गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरदोई के सण्डीला औद्योगिक क्षेत्र में 37 एकड़ के क्षेत्र में बर्जर ग्रुप की एशिया की सबसे बड़ी बहु-उत्पाद पेंट फैक्टरी का उद्घाटन किया.
राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेम खेल रहे बच्चे को झांसा देकर मोबाइल हैक करने का मामला सामने आया है. इसके बाद जालसाजों ने पिता के खाते से 30 लाख रुपये निकाल लिए. विभूतिखंड स्थित यस बैंक के खाते में कुछ रकम ट्रांसफर की. पीड़ित के दो खातों से जालसाजों ने 30 लाख रुपये निकाले गए हैं. पीड़ित ने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं. उन्होंने रविवार को भी सरकार पर तंज कसा. सपा अध्यक्ष ने काशी में होली उत्सव के दौरान पुलिसकर्मियों के मारपीट को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपाकाल में काशी के घाट पर लाठी से पुलिसिया होली खेलने का नया दौर आया है. शुक्र तो ये मनाइए कि होली खेलनेवालों पर भाजपाइयों ने बुलडोज़र नहीं चलवाया. शायद एकरंगी सोचवालों को बहुरंगी होली पसंद नहीं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट सत्र के बाद सभी सदस्यों की विधानसभा अध्यक्ष के साथ तस्वीर में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक की गैरहाजिरी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है. हमारी मांग है कि सरकार की तरफ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये? क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?
राजधानी में चारबाग से चंद्रिका देवी मंदिर के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का संचालन शुरू हो गया है. इसका किराया 48 रुपये निर्धारित किया गया है. यह बस सेवा हजरतगंज, निशातगंज, पुरनिया, इंजीनियरिंग कॉलेज, भिठौली, बीकेटी होते हुए चंद्रिका देवी मंदिर जाएगी. बस चंद्रिका देवी के लिए सुबह 8:02 बजे और दोपहर 12:53 बजे चलेगी. जबकि, माता चन्द्रिका देवी मन्दिर से चारबाग के लिए बस सेवा सुबह 9:50 बजे और दोपहर 2:41 बजे चारबाग बस स्टेशन के लिए चलेगी.
गाजियाबाद कमिश्नरी में सड़कों पर कुछ लोगों के हुड़दंग का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कार की विंडो से बाहर निकलकर कुछ युवक आतिशबाजी कर रहे हैं. गाड़ी में सवार तीन युवक हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो कलेक्ट्रेट और कमिश्नरी ऑफिस के सामने का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
गाजीपुर के फुल्लनपुर क्रॉसिंग पर स्थित मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य रहे कमलेश सिंह 'प्रधान' के घर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं. कमलेश सिंह 'प्रधान' की मृत्यु कुछ साल पहले हो चुकी है.
वाराणसी के चौकाघाट स्थित जिला जेल से एक बंदी के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागने का मामना सामने आया है. लालपुर पांडेयपुर और कैंट थाने की पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच को जेल से भागे हुए बंदी की तलाश में लगाया गया है. जेल प्रशासन की तहरीर के आधार पर फरार बंदी के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला जेल के जेलर वीरेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि बंदी मुलाकातियों की भीड़ में भागा है. घटना की जांच कराई जा रही कि किसकी चूक की वजह से वह बाहर निकलने में सफल रहा. दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एटा मेडिकल कॉलेज में बच्चों के इलाज के दौरान घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है एक ही सिरिंज से कई बच्चों को इंजेक्शन लगाया गया. एक बच्चे की जांच रिपोर्ट में एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिन बच्चों को उसी सिरिंज से इंजेक्शन लगाया था, उनके परिजन डरे हुए हैं. मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं प्रशासन भी हरकत में आ गया. मामले की जानकारी होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जवाब तलब करते हुए दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक चार मजदूरों को कुचलते हुए निकल गया. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए