Khatauli By Election Result Live Updates in Hindi: मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट आज आएगा. खतौली नगर क्षेत्र में 65 बूथ हैं. इस सीट पर बीजेपी और रोलोद दोनों ने अपनी पूरी ताकत लगायी है. बीजेपी अपनी सीट को बरकरार रखना चाहती है. जबकि रालोद इस पर कब्जा करना चाहती है.
खतौली में RLD प्रत्याशी मदन भैया की हुई जीत. मदन भैया 22,165 वोटों से विजयी हुए हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी हार गई हैं.
खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए आज, 8 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मगतणना शुरू हो चुकी है. ऐसे में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, आज मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, और रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना होगी. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ईवीएम को अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में रखा गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उचित जांच की जाएगी.
मुजफ्फरनगर में खतौली सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज होगी. यहां कुल 3,12,446 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,67,070 और महिला मतदाता 1,45,348 हैं. ट्रांसजेंडर वोटर 19 हैं. बीजेपी से राजकुमारी सैनी प्रत्याशी हैं. जबकि रालोद से मदन भैया. यह सीट बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद खाली हुई थी. उन्हें एक मामले में कोर्ट ने सजा सुनायी थी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए