27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Chunav Live: स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सबकी नजर अब 3 मार्च को होने वाले छठे चरण (Sixth Phase) के मतदान पर है. ऐसे में रैली और जनसभाओं का दौर चरम पर है. सपा (SP), भाजपा (BJP), बसपा (BSP), आप (AAP)और कांग्रेस (Congress) सहित दूसरी राजनीतिक दलों के गलियारों में होने वाली हर हलचल को जानने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

अशोक मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया

कुशीनगर के फाजिलनगर से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कियाहै. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब विशुनपुरा थाना क्षेत्र में अशोक मौर्य मतदाता सूची देने गए थे. विशुनपुरा पुलिस ने उन्हें दुदही से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी मंगलवार को पथराव करने के मामले को लेकर हुई है.

भाजपा यूपी भी बुरी तरह हार रही है- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वाराणसी में काले झंडे दिखाने पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, भाजपा के बिगड़े हालात हैं क्योंकि दीदी-भइया साथ हैं. भाजपा प.बंगाल में हुई शर्मिंदा हार के सदमे से अभी भी नहीं उबरी है, इसीलिए ममता बनर्जी को बनारस में काले झंडे दिखा रही है. ये भाजपाइयों की हताशा का ही दूसरा रूप है क्योंकि वो जानते हैं कि वो यूपी भी बुरी तरह हार रहे हैं.

गंगा आरती में शामिल हुईं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुईं.

ममता बनर्जी आक्रोशित होकर सीढ़ियों पर बैठीं

वाराणासी पहुंचीं ममता बनर्जी का दशाश्वमेध घाट पर विरोध का सामना करना पड़ा. जब वह घाट पर पहुंचीं तो कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इससे परेशान होकर ममता बनर्जी घाट की सीढ़ियों पर बैठ गईं. इस दौरान वह गुस्से में दिखीं.

ममता बनर्जी को दिखाया गया काला झंडा

वाराणसी में ममता बनर्जी का कई जगह विरोध हुआ है. उन्हें चेतागंज और गोदौलिया चौराहे पर काला झंडा दिखाया गया.

ममता बनर्जी कल करेंगी वाराणसी में प्रचार

सातवें चरण के चुनाव में वाराणसी में भी चुनाव होना है. इस अंतिम चरण के रण में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का साथ देने के लिए टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी पहुंच चुकी हैं.

बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में माथा टेकने पहुंचे अमित शाह

छठे और सातवें चरण के चुनाव में प्रतिष्ठा को भुनाने का प्रयास कर रहे बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार पहुंचे. इस बीच उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की.

गाजीपुर में पीएम मोदी की जनता से अपील...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सातवें चरण के मतदान के लिए गाजीपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस बीच उन्होंने जनता से अपील की कि परिवारवादियों के राज में काफी कुछ झेलना पड़ा है. आपका एक-एक वोट इन अवसरवादी परिवारवादियों के लिए करारा जवाब होगा. उन्होंने कहा कि कृष्णानंद राय की हत्या को यहां की जनता कभी नहीं भूलेगी.

पीएम मोदी ने विरोधियों के खिलाफ खोला मोर्चा

सोनभद्र के रॉबट्र्र्सगंज जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस बीच उन्होंने विरोधी दलों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि विपक्षी नेता चुनाव आते ही दिखना शुरू हो गए हैं. वे अवसरवादी हैं. उनकी चाहत है कि वे समाज को बांटकर चुनावी लाभ उठाएं. मगर भाजपा जानती है कि यूपी के लोग ऐसा नहीं होने देंगे.

जौनपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जमकर बीजेपी पर बरसे

जौनपुर में सातवें चरण के मतदान के लिए पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले, 'वे मुझे घोर परिवारवादी बोलते हैं. मैंने उनके भाषण को गिना तो पता लगा कि परिवारवादी शब्द का 15 बार इस्तेमाल किया गया था. उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि हम परिवार वाले लोग हैं. जब भी हम घर जाते हैं तो अपने बच्चों के लिए कुछ न कुछ ले जाते हैं. इसीलिए मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब वे गोरखपुर अपने घर जाएं तो अपने गुल्लू के लिए कुछ न कुछ ले जाना.'

मऊ में सीएम योगी का तंज- अवसरवादी विकास नहीं चाहते

मऊ में सातवें चरण के मतदान के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अवसरवादी लोग विकास नहीं चाहते. सरकार बुलडोजर चलता रहेगा. माफिया अब मऊ सेे गायब हो चुके हैं. पांच साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम सरकार ने किया है.

छठेे चरण के मतदान के संबंध में आयोग की पीसी 3:30 बजे

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला आज बुधवार दोपहर 3:30 बजे जनपथ सचिवालय स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के 7वें तल स्थित मीडिया सेंटर सभागार में छठेे चरण के मतदान की तैयारियों व व्यवस्थाओं के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

ओपी राजभर ने मायावती पर लगाया बड़ा आरोप

ओपी राजभर ने वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा बयान दिया है. ओपी राजभर ने कहा की बसपा प्रत्याशियों का टिकट अमित शाह के कमरे में बैठ कर तय होता है और टिकट बसपा के ऑफिस सिंबल मिलता है. बसपा यूपी में बीजेपी की सरकार बनवाने के लिए चुनाव लड़ रही है.

पीएम मोदी के गढ़ में ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी यूपी चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के बीच गुरुवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ रैली करेंगी.

अब तक प्रदेश की 57 जिलों की 292 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं. शेष चरणों के लिए अब तीन और सात मार्च को मतदान होना है जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी. पांचवें चरण में कल बुधवार को वोटिंग होनी है, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा.

एसपी बघेल का बड़ा आरोप

केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को शिवपाल सिंह यादव ने खड़ा किया. शिवपाल यादव ने पौधा लगाया. उसमें पानी डाला था. उस समय यह आस्ट्रेलिया में मटरगश्ती कर रहा था. इसने वही काम किया जो मुगलों के लड़कों ने अपने बाप को कुर्सी से हटाने का काम किया था.

अखिलेश जौनपुर में तो प्रियंका करेंगी मऊ में प्रचार

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जौनपुर में और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मऊ एवं आजमगढ़ में प्रचार करेंगी.

कानपुर में स्ट्रांग रूम में सेंध की कोशिश

यूपी चुनाव में ईवीएम को लेकर शोर अब बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में कानपुर की बिल्हौर विधानसभा से सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी कानपुर/ग्रामीण रचना सिंह ने ट्वीट कर बताया है कि कानपुर गल्ला मंडी में रात्रि के समय एक अज्ञात व्यक्ति बिल्हौर स्ट्रांग रूम में बार-बार घुस कर बाहर निकल रहा है. ईवीएम के साथ छेड़खानी कर रहा है. मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करें.

Up Chunav Live: स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Up chunav live: स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार 1

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी करेंगे पूर्वांचल में प्रचार

देश के केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज बुधवार को मिर्जापुर और चंदौली में सातवेंजनसभा करेंगे. इस बीच वे सातवें चरण के मतदान के तहत चुनाव प्रचार करके पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो जनपदों में

मऊ और आजमगढ़ में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करेंगे. सातवें चरण के मतदान के लिए सभी दलों की ओर पुरजोर कोशिशें शुरू कर दी गई हैं.

पहले से ही अपने पिता का समर्थन कर रही थीं संघमित्रा :BJP जिलाध्यक्ष

भाजपा सांसद संघमित्रा पर भाजपा भी कार्रवाई करेगी. कुशीनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि पार्टी को पहले से ही इसकी सूचना थी कि भाजपा सांसद संघ मित्रा अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में प्रचार कर रही हैं. इसकी सूचना भी शीर्ष नेतृत्व को दे दी गई थी. पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुए हमले की सूचना मिलते ही उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य मौके पर पहुंच गईं. वह भाजपा से सांसद हैं. पिता के काफिले की हालत को देखने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'आज मैं खुलेआम यहां पर कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता 3 मार्च को ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी. स्वामी प्रसाद मौर्य को भारी मतों से विजयी बनाकर उनकी दबंगई को उनके घर में बंद करवाएं.'

स्वामी प्रसाद के काफिले पर हमले मामले में नया मोड़, भाजपा सांसद संघमित्रा नामजद, पार्टी ले सकती है एक्शन

पीएम नरेंद्र मोदी आज गाजीपुर में करेंगे चुनाव प्रचार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गाजीपुर में दौरा करेंगे. छठे चरण के चुनाव के लिए गुरुवार 3 मार्च को मतदान होना है. इस बीच सभी दलों की ओर से सातवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार पर जोर देना शुरू कर दिया गया है.

छठे चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीट पर होगा मुकाबला

यूपी विधानसभा चुनाव छठे चरण में 57 सीटों पर होगा. तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी.

छठे चरण के तहत कटेहारी, टांडा, अलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (सुरक्षित), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहज, बेलथरा रोड (सुरक्षित), रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया विधानसभा सीट पर होगा मतदान.

छठे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों पर एक नजर

  • चिल्लूपार से सपा प्रत्याशी विनय शंकर- 67 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • जलालपुर से सपा प्रत्याशी राकेश पाण्डेय की 63 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • रसड़ा से बसपा प्रत्याशी उमाशंकर सिंह की 54 करोड़ की संपत्ति

  • चौरी-चौरा से निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार सिंह की 48 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • पिपराइच से बसपा प्रत्याशी दीपक कुमार अग्रवाल की 44 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • तमकुहीराज से भाजपा प्रत्याशी असीम कुमार की 27 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • बांसगांव से भाजपा प्रत्याशी विमलेश पासवान की 26 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • रुद्रपुर से बसपा सुरेश तिवारी की 21 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • पडरौना से बीजेपी प्रत्याशी मनीष कुमार की 21 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • मेंहदावल से अन्य दल प्रत्याशी अनिल कुमार की 19 करोड़ रुपये की संपत्ति

हंडिया में होगा पुनर्मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पांचवें चरण के अन्तर्गत प्रयागराज जिले की 258-हण्डिया विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 311-प्राथमिक विद्यालय, मानिकपुर पर 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद कुछ आवश्यक और विधिक अभिलेख गुम हो जाने के कारण यहां पुनर्मतदान कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं. पुनर्मतदान तीन मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें