WPL 2023, UP vs GG: महिला प्रीमियर लीग के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रविवार को यूपी वारियर्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है. गुजरात जायंट्स की यह लगातार दूसरी हार है. शुरुआती मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को शनिवार को 143 रन से बुरी तरह हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम ने 169 रन बनाये और यूपी को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया. एक समय सात विकेट गंवाकर यूपी की टीम पिछड़ती नजर आ रही थी, लेकिन अंत में ग्रेस हैरिस और सोफी एक्लेस्टन ने टीम को जीत दिला दी.
यूपी वारियर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. गुजरात की यह दूसरी हार है. इससे पहले शनिवार को मुंबई ने गुजरात को 143 रन से हराया था. गुजरात जांयट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 169 रन बनाे. जिसके जवाब में यूपी वारियर्स की टीम ने 19.5 ओवर में विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की.
गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में छह विकेट पर 169 रन बनाये. गुजरात जायंट्स की तरफ से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाये. वारियर्स की तरफ से ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और बाएं हाथ के स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने दो-दो विकेट चटकाये. गुजरात ने यूपी को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है.
महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से करारी हार के दूसरे ही दिन गुजरात जायंट्स के पास पहली जीत दर्ज करने का मौका है. आज गुजरात का सामना अपने दूसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स से होने वाला है. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा. शनिवार को मुंबई ने गुजरात को 143 रनों से हराया था जो महिला क्रिकेट में रनों से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए