RCB Vs DC Highlights, WPL 2023: आज (5 मार्च) महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से मात दी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने कप्तान मेग लैनिंग (72) औऱ शेफाली वर्मा (84) के धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत आरसीबी को 224 रनों का टारगेट दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 163 रनों पर सिमट गई औऱ अपना पहला मुकाबला हार गई.
महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कैंपेन की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है. दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में आरसीबी को 60 रनों से मात दी. इस मुकाबले में कप्तान मेग लैनिंग (72), शेफाली वर्मा (84) ने धमाकेदार पारी खेली. वहीं गेेंदबाजी में टोरा नोरिस ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में यह मुकाबला मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर अभी तक 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी के दौरान औसत स्कोर 165 रनों के आसपास का देखने को मिला है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को इस विकेट से जहां मदद मिलने की उम्मीद है वहीं स्पिन गेंदबाजों को बाउंड्री छोटी होने की वजह से समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए