IPL 2023 Eliminator LSG vs MI Highlights: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर एमएस चिंदबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई ने खराब शुरुआत के बाद भी मुंबई ने 182 रन बनाये. जवाब में आकाश मधवाल के 5 विकेट के दम पर मुंबई ने लखनऊ को 17वें ओवर में 101 रन पर ऑल आउट कर दिया. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा 41 रन कैमरुन ग्रीन ने बनाये. अब मुंबई का सामना दूसरे क्वालीफायर में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस से 26 मई को होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.
आकाश मधवाल के पांच विकेट के दम पर मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराकर आईपीएल से बाहर कर दिया है. मुंबई अब क्वालीफायर दो में 26 मई को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने कैमरन ग्रीन के 41 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 182 रन बनाये. मुंबई के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स की टीम मधवाल (पांच रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गयी. मार्कस स्टोइनिस (40) के अलावा सुपरजाइंट्स का कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया.टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.
कैमरन ग्रीन की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से मुंबई इंडियन्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आठ विकेट पर 182 रन बनाये. ग्रीन ने 41 रन की पारी खेलने के अलावा सूर्यकुमार यादव (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 गेंद में 66 रन की साझेदारी भी की. निचले मध्य क्रम में तिलक वर्मा (22 गेंद में 26) और निहाल वढेरा (12 गेंद में 23) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. सुपरजाइंट्स की ओर से नवीन उल हक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 38 रन चार विकेट चटकाए. यश ठाकुर ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 34 रन पर तीन विकेट हासिल किये.
11वें ओवर नवीन उल हक ने मुंबई इंडियंस को दो बड़े झटके दिए. नवीन ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को आउट किया. सूर्यकुमार 20 गेंदों पर 33 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने आखिरी गेंद पर सेट बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को भी पवेलियन रास्ता दिखा दिया. ग्रीन ने 23 गेंदों पर 41 रन बनाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा क्रीज पर आए.
मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. कैमरून ग्रीन ने छठे ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंद पर तीन चौके लगाकर मुबई के स्कोर को गति दी. इससे पहले टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (11) और ईशान किशन (15) का विकेट गंवाया. फिलहाल कैमरून ग्रीन 9 गेंदों पर 23 और सूर्यकुमार यादव 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ के लिए मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में काइल मेयर्स गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. स्टोइनिस ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 मैचों में 368 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ 5 विकेट भी लिए हैं. स्टोइनिस का इस सीजन में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन रहा है. वे 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं, मुंबई के लिए टिम डेविड और कैमरून ग्रीन गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी विस्फोटक प्रदर्शन कर चुके हैं. मुंबई प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है. टीम के अनुभवी स्पिन पीयूष चावला अहम भूमिका निभा सकते हैं. पीयूष ने इस सीजन में अच्छा परफॉर्म किया है.
मुंबई की टीम पिछले आईपीएल सीजन में अंतिम स्थान पर रही थी जिसके बाद मौजूदा सत्र में टीम ने वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनायी है. गुजरात टाइटंस ने अंतिम लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को हराकर मुंबई की प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित की और रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की नजरें अब अपने छठे आईपीएल खिताब पर टिकी हैं. वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स को पिछले सीजन में आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर में ही हार का सामना करना पड़ा था और इस बार टीम इससे आगे बढ़ना चाहेगी.
आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल 3 बार आमना सामना हुआ है. इन तीनों मैचों में लखनऊ सुपर जाएंट्स का पलड़ा मुंबई पर भारी रहा है और लखनऊ ने तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की है. ऐसे में हेड टू हेड रिकॉर्ड लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि मुकाबला एलिमिनेटर का है और मुंबई इंडियंस को बड़े मैच में शानदार प्रदर्शन करना आता है. ऐसे में आज के मुकाबले में किसकी जीत होगी यह कहा मुश्किल है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर , दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, युद्धवीर सिंह चरक, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, करुण नायर, मनन वोहरा, मार्क वुड, आवेश खान, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, अर्पित गुलेरिया, सूर्यांश शेडगे
इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, विष्णु विनोद, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, संदीप वारियर, रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, डुआन जानसेन, अरशद खान, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल
आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस को मात देकर चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, आज (24 मई) लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी. वहीं जीतने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में गुजारत टाइटंस से भिड़ेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए