36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND W vs SA W U19 Highlights: भारत ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

India vs South Africa Women U19 World Cup Highlights: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए भारत को 167 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 16.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए श्वेता सेहरावत ने नाबाद 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि शैफाली वर्मा ने 45 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके, जबकि सोनम यादव और पार्शवी ने 1-1 विकेट चटकाये.

लाइव अपडेट

भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. भारत के लिए श्वेता सेरावत ने नाबाद 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए भारत को 167 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 16.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके, जबकि सोनम यादव और पार्शवी ने 1-1 विकेट चटकाये.

भारत को लगा दूसरा झटका, श्वेता आउट

11वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को एक और झटका लगा. तृषा 15 रन बनाकर सेशनी नायडू की गेंद पर आउट हुई. दाएं हाथ की बल्लेबाज सौम्या तिवारी क्रीज पर आईं.

भारत ने 10 ओवर में बनाये 106 रन

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिये हैं. शैफाली वर्मा 45 रन बनाकर आउट हुई. श्वेता (42) और तृषा (15) क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत को लगा पहला झटका, शैफाली वर्मा आउट

8वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को पहला झटका लगा. शैफाली वर्मा 45 रन बनाकर आउट हुई. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. हालांकि वह अर्धशतक लगाने से चुक गईं. शैफाली को मियाने स्मिट ने आउट किया. दाएं हाथ की बल्लेबाज गोंगाडी तृषा क्रीज पर आई.

भारत की बल्लेबाजी शुरू, शैफाली और श्वेता क्रीज पर

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से शैफाली वर्मा औक श्वेता सहरावत क्रीज पर आईं. दक्षिण अफ्रीका के लिए अयंडा हलुबी करेंगी पहला ओवर.

भारत को 167 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट पर 166 रन बनाये. टीम के लिए सिमोन ने 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके, जबकि सोनम यादव और पार्शवी ने 1-1 विकेट चटकाया.

लैंड्समैन आउट, दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन

17.4 ओवर पर मैडिसन लैंड्समैन 32 रन बनाकर LBW आउट हो गई. लैंड्समैन को पार्शवी चोपड़ा बोल्ड किया. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई. दाएं हाथ के बल्लेबाज मियाने स्मिट क्रीज पर आई.

दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, सिमोन रन-आउट

17वें ओवर की पहली गेंद पर दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका लगा. अर्धशतक जड़कर खेल रही सिमोन लौरेंस 61 रन पर रन आउट हो गईं. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. दाएं हाथ के बल्लेबाज कराबो मेसो क्रीज पर आई.

दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका, कायला रेनेके आउट

दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर शैफाली वर्मा ने एक और विकेट चटकाया. शैफाली ने कायला रेनेके को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज मैडिसन लैंड्समैन क्रीज पर आए.

दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में बनाये 80 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाये. भारत के लिए सोनम यादव और शैफाली वर्मा ने विकेट झटका. अफ्रीकी कप्तान ओलुहले सियो 0 तो एलैंड्री रेंसबर्ग 23 रन रन बनाकर आउट हुए.

ओलुहले सियो आउट, भारत को मिली दूसरी सफलता

शैफाली वर्मा ने 4.4 ओवर पर भारत को दूसरी सफलता दिलायी. एलैंड्री रेंसबर्ग के आउट होने के बाद ओलुहले सियो खाता खोले बिना आउट हो गई. दाएं हाथ की बल्लेबाज कायला रेनेके क्रीज पर आईं.

भारत को मिली पहली सफलता, एलैंड्री रेंसबर्ग आउट

भारत को चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पहली सफलता मिली. सोनम यादव ने एलैंड्री रेंसबर्ग को 23 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ओलुहले सियो क्रीज पर आए.

IND W vs SA W U19 LIVE: दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

टॉस जीतकर पहले बैटींग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए इलांद्री रेंसबर्ग और सिमोन लूरेन क्रीज पर आईं. भारत की ओर से शबनम एमडी करेंगी पहला ओवर.

Women's U19 World Cup: यूएई से होगा भारत का दूसरा मुकाबला, युवा खिलाड़ियों के पास चमकने का मौका

IND W vs SA W U19 LIVE: भारत महिला U19 प्लेइंग इलेवन

श्वेता सहरावत, शैफाली वर्मा (c), गोंगाडी तृषा, सौम्या तिवारी, ऋचा घोष (w), सोनिया मेंढिया, हर्षिता बसु, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, शबनम एमडी, सोनम यादव

IND W vs SA W U19 LIVE: दक्षिण अफ्रीका महिला U19 प्लेइंग इलेवन

इलैंड्री रेंसबर्ग, सिमोन लोरेन्स, ओलुहले सियो (सी), कायला रेनेके, मैडिसन लैंड्समैन, कराबो मेसो (डब्ल्यू), मियाने स्मिट, जेना इवांस, सेशनी नायडू, अयंडा हलुबी, नताबिसेंग निनी

दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

IND W vs SA W U19 Live: भारतीय टीम स्कॉवड

शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (wk), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीतस साधु, फलक नाज, शबनम

स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री

IND W vs SA W U19 Live: दक्षिण अफ्रीका टीम स्कॉवड

एलैंड्री जांसे वान रेंसबर्ग, सिमोन लौरेंस, अनिका स्वार्ट, कराबो मेसो, मैडिसन लैंड्समैन (उपकप्तान), ओलुहले सियो (कप्तान), कायला रेनेके, जेना इवांस, मियाने स्मिट, अयंडा हलुबी, सेशनी नायडू, रिफिलवे मोनचो, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी, जेम्मा बोथा

स्टैंडबाय खिलाड़ी: केटलिन वाइनगार्ड, दियारा रामलकन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें