WPL 2023, MI vs GG: 4 मार्च को महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बड़ी जीत दर्ज की है. मुंबई ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हरा दिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 207 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम शुरुआत में ही बिखर गयी. 22 के स्कोर पर गुजरात के पांच बल्लेबाज आउट हो चुके थे. अंत तक गुजरात की टीम केवल 64 रन की बना सकी. कप्तान बेथ मूनी चोटिल होकर पहले ही ओवर में मैदार से बाहर जा चुकी थीं.
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की 30 गेंद पर 65 रनों की पारी के दम पर 207 रन बनाये. जवाब में गुजरात की पूरी टीम 64 रन के स्कोर पर सिमट गयी.
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. गुजरात को जीत के लिए 208 रन बनाने होंगे. कप्तान हरमनप्रीत ने 30 गेंद पर 65 रनों की महत्वपूर्ण और तेज पारी खेली. उसके बाद हीली मैथ्यू ने 47 और अमेलिया केर ने 45 रनों की पारी खेली.
आज से महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज होगा. डब्ल्यूपीएल का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. लीग के आगाज से पहले उद्घाटन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम होगा. ओपनिंग सेरेमनी के समय में बदलाव हुआ है. अब महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की ओपनिंग सेरेमनी 6:25 पर शुरू होगी.
WPL 2023 सीजन का पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात ने बेथ मूनी को अपने टीम का कप्तान बनाया है. जबकि मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर को हाथों में होगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए